RRVL और Metro की डील पूरी
RRVL और Metro की डील पूरी RE
व्यापार

RRVL और Metro की डील पूरी, कंपनी ने किया भारतीय कैश एंड कैरी के बिजनेस का अधिग्रहण

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाला रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) आज एक ऐसा ग्रुप है। जिसकी कंपनियों का नाम लगभग सभी फील्ड में सुनने को मिलता है। साथ ही इस ग्रुप की कंपनियां लगातार विस्तार कर रही हैं। इसी कड़ी में अब रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) द्वारा जर्मन की रिटेलर मेट्रो AG के भारतीय कैश एंड कैरी के बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया गया है। इस डील को लेकर तरह की खबर सामने आई है कि, दोनों कंपनियों की डील पूरी हो चुकी है। इस बारे में जानकारी मेट्रो AG ने गुरुवार को दी है।

RRVL ने किया AG के बिजनेस का अधिग्रहण :

दरअसल, कई बार कंपनियां अपनी योजना पूरी करने के लिए दूसरी कंपनियों का सहारा लेती हैं। ऐसे में या तो ये कंपनियां मर्जर करती हैं या फिर अधिग्रहण। वहीं, अब रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने जर्मन की रिटेलर मेट्रो AG के भारतीय कैश एंड कैरी बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया है। मेट्रो AG ने इस डील को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि, RRVL से हुई इस डील में मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के संचालित सभी 31 होलसेल स्टोर और पूरा रियल एस्टेट पोर्टफोलियो को शामिल किया गया हैं। बता दें, इस डील की मदद से रिलायंस रिटेल (RRVL) की भारत में पोजीशन और ज्यादा मजबूत होगी।

डील में हुआ इन पहलुओं का जिक्र :

बताते चलें, दोनों कंपनियों के बीच हुई इस डील में कई पहलुओं का जिक्र किया गया है। जिनके अनुसार, सभी मेट्रो इंडिया स्टोर ट्रांजीशन पीरियड के दौरान मेट्रो ब्रांड के तहत लगातार काम करेगी। साथ ही मेट्रो में काम करने वाले एम्प्लॉइज, वर्कर्स और मेट्रो कस्टमर में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी के अधिग्रहण के बाद रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) को कई शहरों में AG के मौजूदा स्टोर का एक्सेस मिल जाएगा। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, अमृतसर, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, मेरठ, लखनऊ, नासिक, विशाखापट्टनम, गुंटूर, विजयवाड़ा, तुमकुरु, गाजियाबाद और हुबली का नाम शामिल है। इतना ही नहीं इस डील के बाद यहां मेट्रो में प्राइम लोकेशन परडील के हिस्से के तौर पर रिलायंस रिटेल को रजिस्टर्ड किराना स्टोर, संस्थागत ग्राहकों और एक मजबूत सप्लायर नेटवर्क का बड़ा बेस भी मिलने की बात कही गई है।

पहले हो चुकी डील की घोषणा :

बताते चलें, दिसंबर 2022 में मेट्रो और RRVL ने मिलकर 2,850 करोड़ रुपए में यह डील करने की घोषणा की थी। मेट्रो AG के CEO स्टीफेन ग्रेबेल ने कहा था कि, 'मेट्रो इंडिया अपनी जर्नी में एक नया चैप्टर खोलेगा।' इसके अलावा इस डील से RRVL को मेट्रो के होटल, रेस्तरां और कैटरर्स (HoReCa) ग्राहकों को नेटवर्क मिलेगा। यहां 21 शहरों में इंटरनेशनल फूड होलसेलर के लगभग 3,500 एम्प्लॉइज के साथ 31 लार्ज फॉर्मेट स्टोर मौजूद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT