ऑल टाइम लो पर पहुंचा रुपया, क्या कहना है वित्त मंत्री का
ऑल टाइम लो पर पहुंचा रुपया, क्या कहना है वित्त मंत्री का Social Media
व्यापार

ऑल टाइम लो पर पहुंचा रुपया, क्या कहना है वित्त मंत्री का

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले 5 महीनों से पूरे विश्व में सिर्फ एक ही मामले की चर्चा है और वह है यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध। इस युद्ध के शुरू होने के बाद से ही दुनिया भर के शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी। रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद तो वैश्विक स्तर पर भारी दवाब देखने को मिला था, जो अभी तक देखने को मिल रहा है। क्योंकि, शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट का यह दौर जारी है। इसका ही असर भारत के रूपये पर पड़ता नजर आ रहा है और रुपया अपने ऑल टाइम लो लेवल पर आ पहुंचा है।

वित्त मंत्री का कहना :

दरअसल, भारत की करेंसी रूपये है और इसकी तुलना हमेशा अमेरिकी डॉलर से की जाती है। वर्तमान समय में रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में अपने ऑल टाइम लो लेवल पर जा पहुंचा है। इसके बाद भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि, "दुनिया की अन्य करेंसी की तुलना में अब भी रुपया बेहतर स्थिति में है। हम कुछ हद तक बेहतर स्थिति में हैं। हम एक बंद अर्थव्यवस्था नहीं हैं। हम वैश्वीकृत अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं। ऐसे में वैश्विक घटनाक्रम का हम पर असर पड़ेगा।’’ बता दें, हाल ही में निर्मला सीतारमण एक कार्यक्रम का हिस्सा बनी और उन्होंने यह बयान इसी कार्यक्रम के दौरान दिया था।

डिप्टी गवर्नर का बयान :

बताते चलें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान से पहले रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर माइकल डी पात्रा ने कहा था कि, 'हाल में भारतीय मुद्रा को सबसे कम नुकसान उठाना पड़ा है। RBI रुपये में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होने देगा।'

लगातार गिरती जा रही रूपये की कीमत :

जानकारी के लिए बता दें, ऐसा पहली बार हो रहा है जब डॉलर की तुलना में रुपये की कीमत लगातार गिरती ही चली जा रही है। इसी गिरावट के साथ रुपये का यह अब तक का सर्वकालिक निचला स्तर है। हालांकि, गुरुवार के कारोबार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली, लेकिन इसके बाद यह एक बार फिर 79 के नीचे आ गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT