Sale of indigenous products in CRPF canteens
Sale of indigenous products in CRPF canteens Social Media
व्यापार

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद गृह मंत्री शाह का बड़ा फैसला

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। बीती रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के लोगों को आत्मनिर्भर बनने की अपील की है। इसके तहत उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की बात भी कही थी। वहीं अब प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान को मद्देनजर रखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए एक फोटो के माध्यम से इस घोषणा की जानकारी दी।

अमित शाह का बड़ा फैसला :

दरअसल, अमित शाह ने केन्द्रीय पुलिस बलों (CAPF) की सभी कैंटीनों और स्टोरों पर अब केवल स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री करने का ऐलान किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट के शुरू में इसे एक शीर्षक भी दिया है,

'एक संकल्प, एक लक्ष्य...आत्मनिर्भर भारत'

केन्द्रीय गृह मंत्री का कहना :

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि, प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने की अपील की है इसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है।

गृह मंत्री ने ट्वीट में लिखा :

गृह मंत्री शाह ने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा है ,

''कल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।"
अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री
इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे।"
अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री

गृह मंत्री शाह की अपील :

गृह मंत्री शाह ने लोगों से भी अपील की है कि "वे भी स्वदेशी उत्पादों का ही इस्तेमाल करें। उन्होंने अपील करते हुए लिखा है,

''मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें। यह पीछे रहने का समय नहीं बल्कि आपदा को अवसर में बदलने का समय है। हर भारतीय अगर भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच वर्षों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है। आइए हम सब स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत की इस यात्रा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ मजबूत करें।"
अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री

पैकेज का ऐलान :

उल्लेखनीय है कि, श्री मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कुल 20 लाख करोड़ रूपये के पैकेज का ऐलान किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT