Satya Nadela
Satya Nadela Raj Express
व्यापार

माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े ओपनएआई से निष्कासित सैम आल्टमैन व ग्रेग ब्रॉकमैन, सत्य नडेला दी यह जानकारी

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • ब्रॉकमैन माइक्रोसॉफ्ट की नई उन्नत एआई अनुसंधान टीम का नेतृत्व करने करेंगे।

  • नडेला पोस्ट में कहा कि हम ओपनएआई के साथ अपनी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राज एक्सप्रेस। ओपनएआई से हाल ही में निकाले गए सैम आल्टमैन इस बीच माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए हैं। माइक्रोसाफ्ट के प्रमुख सत्य नडेला ने ही यह जानकारी दी है। उन्होंने बतायाकि सैम अल्टमैन के अलावा, ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी माक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर लिया है। ब्रॉक मैन माइक्रोसॉफ्ट की नई उन्नत एआई अनुसंधान टीम का नेतृत्व करने करेंगे। आल्टमैन की नियुक्ति की घोषणा करते हुए, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में कहा कि हम ओपनएआई के साथ अपनी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हमें अपने उत्पाद रोडमैप, माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट में घोषित हर चीज के साथ नवाचार जारी रखने की अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास है। माइक्रोसॉफ्ट सीईओ ने पोस्ट किया हम एम्मेट शियर और ओएआई की नई नेतृत्व टीम को जानने और उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। हम यह खबर साझा करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि सैम आल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन, अपने सहयोगियों के साथ, एक नई उन्नत एआई अनुसंधान टीम का नेतृत्व करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट में शामिल शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा हम उनकी सफलता के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करने के लिए तेजी से आगे बढ़ने के लिए तत्पर हैं। उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई में अरबों डॉलर का निवेश किया है और बिंग सहित अपनी पेशकशों में कंपनी की तकनीक का प्रयोग कर रहा है। बता दें कि माइक्रोसाफ्ट ने सैम आल्टमैन को ओपनएआई से निकाले जाने की आलोचना की थी। माइक्रोसाफ्ट ने अपने बयान में कहा कि सैम आल्टमैन को निकालने से कंपनी के कामों की गुणवत्ता प्रभावित होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT