Samsung जल्द लांच करेगा डबल फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन
Samsung जल्द लांच करेगा डबल फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन Social Media
व्यापार

Samsung जल्द लांच करेगा डबल फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अब तक आपने की-पैड वाला, स्लिम बॉडी वाला, छोड़ी-बड़ी बॉडी वाला मोबाइल फोन देखा होगा। इन सब के अलावा हाल ही में साउथ कोरिया की जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung इंडिया ने अपना फोल्ड होने वाला मोबाइल फोन लांच किया था। इस तरह के सभी फोन देखने के बाद आपने डबल केमरे वाला फोन भी देखा होगा, लेकिन क्या अपने कभी डबल फोल्ड होने वाला फोन देखा है, अगर नहीं तो आपको बता दें, अब कंपनी जल्द ही अपना एक और नया फोल्डेबल फोन लांच करने की तैयारी में है।

Samsung की नई फोल्डेबल डिवाइसेज :

दरअसल, साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपनी फोल्डेबल डिवाइसेज की कई जनरेशसंस लांच करने के बाद एक और ड्यूल हिंज डिजाइन वाला स्मार्टफोन इस साल लांच कर सकती है। बता दें, ड्यूल हिंज डिजाइन वाला स्मार्टफोन डबल फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन होगा है। सरल शब्दों में समझे तो Samsung का यह नया फोन एक के बजाय दो बार फोल्ड किया जा सकेगा। यह स्मार्टफोन सेगमेंट में बिल्कुल नई डिजाइन होगी। क्योंकि अब तक क्लैमशेल और बुक की तरह फोल्ड होने वाले डिजाइन का फोन खुद ही ला चुकी है। कंपनी का यही नया स्मार्टफोन Z सीरीज का हिस्सा होगा।

कैसा होगा नया स्मार्टफोन :

जारी की गई एक रिपोर्ट की मानें तो, Samsung का विचार अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के प्रोडक्शन को बढ़ाने का है। इतना ही नहीं कंपनी ग्लोबल चिप शॉर्टेज के बावजूद नए फोन लाने वाली है। कंपनी का नया स्मार्टफोन Huawei Mate Xs से काफी मिलता जुलता होने की आशंका है। हालांकि, यह Samsung के स्मार्टफोन की गैलेक्सी Z सीरीज का हिस्सा होगा, जिसका डिस्प्ले दो बार फोल्ड-अनफोल्ड किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से नए स्मार्टफोन का फाइनल डिजाइन अब तक पेश नहीं किया गया है। Z सीरीज की कुछ खास बातें -

  • Z सीरीज को बेहतर ऐप कंपैटिबिलिटी के लिए फुल डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 या फिर 18:9 रखा जा सकता है।

  • नए मॉडल्स पहले की तुलना में अफॉर्डेबल हो सकते हैं।

तीन फोल्डेबल फोन होंगे लांच :

बताते चलें, Samsung अपनी Galaxy Z सीरीज के तहत 3 फोल्डेबल डिवाइस लांच कर सकती है। खबरों की मानें तो, इसके स्पेसिफिकेशंस पिछले मॉडल्स से काफी मिलते-जुलते ही रखे जा सकते हैं। कंपनी इन्हें इसी साल यानी 2021 में ही लांच करेगी। Z सीरीज के तहत शामिल होने वाले 3 फोन -

पहला वेरियंट्स Samsung Galaxy Z

दूसरे वेरियंट्स Samsung Galaxy Z Flip

तीसरा वेरियंट्स Samsung Galaxy Z Fold

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT