Sansera Engineering IPO
Sansera Engineering IPO Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Sansera Engineering कंपनी अगले हफ्ते लांच करेगी अपना IPO

Author : Kavita Singh Rathore

Sansera Engineering IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी हैं। वहीं, अब ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली Sansera Engineering भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटा है। कंपनी अपना IPO अगले हफ्ते खोलेगी।

Sansera Engineering का IPO :

दरअसल, पिछले कुछ समय में शेयर बाजार में IPO की झड़ी सी लग गई है। एक-एक करके लगातार कई कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब अगले हफ्ते ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली Sansera Engineering भी अपने IPO की पेशकश करेगी। बताते चलें, कंपनी का IPO कुल 1283 करोड़ रुपये का है। जो कि, 14 सितंबर से 16 सितंबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 734-744 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। IPO के पहले शेयर प्राइमरी मार्केट में 814 रुपये के भाव पर हैं जोकि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुकाबले 10% यानी 70 रुपये प्रीमियम पर रखा गया है।

लिस्टिंग के बाद जुड़ेंगी ये कंपनियां :

शेयर मार्केट में कंपनी के IPO की लिस्टिंग के बाद एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज, मिंडा इंडस्ट्रीज, सुंदरम फास्टनर्स, सुप्राजित इंजीनियरिंग, भारत फोर्जे, मदरसन सुमी सिस्टम्स और महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव की लीग ज्वाइन करेगी। बताते चलें, इस IPO के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि, इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत शेयरों की बिक्री की जाएगी। इश्यू के लिए 20 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस 744 रुपये के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14880 रुपये का निवेश करना होगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।

Sansera Engineering का काम :

जानकारी के लिए बता दें, Sansera Engineering एक ऑटोमोटिव व नॉन-ऑटोमोटिव सेक्टर्स के लिए कांप्लेक्स और क्रिटिकल प्रेसिशन इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स बनाती है। कंपनी ऑटोमोटिव में कनेक्टिंग रॉड्स, रॉकर आर्म्स निर्मित करती है जबकि नॉन-ऑटोमोटिव में एयरोस्पेस, ऑफ-रोड, खेती व अन्य सेग्मेंट्स को आपूर्ति करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT