Saudi Aramco IPO
Saudi Aramco IPO  Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

सऊदी अरामको का सबसे बड़ा IPO खुलेगा 17 नवंबर से

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • सऊदी अरामको का IPO खुलने जा रहा है

  • 658 पेज के दस्तावेज किये गए जमा

  • 17 नवंबर को खुलेगा यह IPO

  • कंपनी इंडिविजुअल इन्वेस्टर को 0.5% तक शेयर बेचेगी

राज एक्सप्रेस। बहुत समय के इंतजार के बाद अब लिक्विफाइड पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुलने जा रहा है, जो 17 नवंबर से 5 दिसंबर तक खुला रहेगा। 5 दिसंबर को IPO के बंद होने के बाद सभी के योगदान के शेयर की आखिरी कीमत तय की जाएगी। हालांकि इसमें योगदान देने की राशि कितनी होगी क्या होगी, इसकी कोई जानकारी अभी कंपनी द्वारा नहीं बताई गई है। बाकि IPO से जुड़ी जानकारी कंपनी द्वारा ही उपलब्ध कराई गई है।

शेयर बिक्री की घोषणा :

सऊदी अरामको कंपनी द्वारा इस IPO के लिए 658 पेज के दस्तावेज मध्य रात्रि को जमा किये गए। साथ ही कंपनी द्वारा बताया गया कि, इसे कई साल के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा पिछले सप्ताह रियाद स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर बिक्री का ऐलान किया गया। सऊदी अरामको के IPO को अब तक का सबसे बड़ा IPO माना जा रहा है।

658 पेज के दस्तावेज :

सऊदी अरामको कंपनी द्वारा जो 658 पेज के दस्तावेज दिए गए है, उनके अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की मानी-जानी कंपनी इंडिविजुअल इन्वेस्टर को 0.5 प्रतिशत तक का शेयर बेचेगी। इसके अलावा कंपनी ने बड़े इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर के लिए बिक्री के शेयर का कोई प्रतिशत निर्धारित नहीं किया है। वहीं इन दस्तावेजों में ऐसे जोखिमों का भी जिक्र किया गया है, जिनके होने की शंका है, जैसे कि, आतंकवादी हमले, भरोसा रोधी कानून और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चिंताओं का जिक्र किया गया है। इसमें एक बात और बताई गई है कि, वैश्विक स्तर पर हाइड्रोकॉर्बन की मांग में कमी आ सकती है।

सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी :

यह बात किसी से छुपी नहीं है कि, सऊदी अरामको कंपनी दुनिया की उन कंपनियों में पहले नंबर पर है जिनका मुनाफा सबसे अधिक होता है। इसका प्रमाण इस बात से ही लगाया जा सकता है कि, दुनियाभर में कच्चे तेल की जितनी जरूरत होती है उसका 10% अकेली सऊदी अरामको कंपनी ही पूरी करती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT