SBI Bank made four changes in Saving Accounts
SBI Bank made four changes in Saving Accounts  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

SBI ने किए ग्राहकों के अकाउंट से जुड़े चार बड़े बदलाव

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अगर आपका अकाउंट भी भारत के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, SBI ने अपने बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए कुछ पुराने नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया हैं। इन बदलावों के तहत ATM से पैसे जमा करने या निकालने, अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने और SMS चार्ज की सेवाएं शामिल हैं। चलिए, जानें SBI ने क्या क्या बदलाव किये हैं...

SBI द्वारा किये गए बदलाव :

ATM से पैसे निकालने का नियम :

दरअसल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ATM से पैसे निकलने के नियमों में बदलाव कर दिया है। जो कि, 1 जुलाई से लागू हो चुका है। यदि कोई इन नियमों का उलंघन करता पाया गया तो बैंक उससे जुर्माना वसूलेगा। इन नियमों में किये गए बदलाव के तहत SBI द्वारा मेट्रो सिटिस में अपने सेविंग अकाउंट होल्डर्स को ATM से एक महीने में 8 मुफ्त लेनदेन करने की अनुमति मिलती है। परंतु इसके बाद से ग्राहकों द्वारा किये जाने वाले हर ट्रांजैक्शन पर बैंक 10 रुपये + GST से लेकर 20 रुपये + GST का अतिरिक्त चार्ज वसूलेगा। बताते चलें, इन नियमों में किये गए बदलावों से जुड़ी जानकारी SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर दी गई है।

10 हजार रुपये से ज्यादा कैश पर लगेगा OTP :

किसी भी ग्राहक का अकाउंट यदि SBI में है तो, उसे SBI के ATM से 10 हजार रुपये से ज्यादा कैश निकालने के लिए OTP की आवश्यकता होगी। बैंक द्वारा किए गए बदलाव के तहत अकाउंट होल्डर्स को रात 8 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे तक ही SBI के ATM से पैसे निकालने के लिए OTP की जरूरत पड़ेगी। ध्यान रहे ग्राहकों को यह सुविधा सिर्फ SBI के ATM पर ही मिलेगी।

बैंक ने बदली मंथली मिनिमम बैलेंस लिमिट :

बैंक द्वारा सभी सेविंग एकाउंट्स के लिए मंथली मिनिमम बैलेंस की लिमिट को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर बैंक अपने ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं वसूलेगा। यानि अब SBI अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट में जीरो (0) बैलेंस भी रख सकते हैं।

SMS चार्ज :

SBI द्वारा सेविंग अकाउंट होल्डर को बैंक द्वारा लगने वाले SMS चार्ज से फ्री कर दिया है। यानि अब बैंक अकाउंट होल्डर को मुफ्त में ही SMS अलर्ट आते रहेंगे और ग्राहकों को बैंक को कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT