SBI दे रहा इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर लोन की ब्याज दर में डिस्काउंट
SBI दे रहा इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर लोन की ब्याज दर में डिस्काउंट Social Media
व्यापार

SBI दे रहा इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर लोन की ब्याज दर में डिस्काउंट

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अगर आप कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का मन बना रहे है और आपका अकॉउंट देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है तो यह खबर आपके काम की होने के साथ आपको खुश भी कर सकती है। क्योंकि, SBI ने अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए एक नई स्कीम पेश की है। जिसके तहत आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर बैंक भारी छूट देगा।

SBI दे रहा इलेक्ट्रिक व्हीकल पर छूट :

दरअसल, पिछले काफी समय से दुनियाभर के साथ ही भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज काफी अधिक बढ़ा है। मोदी सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी बढ़ावा दे रही है। इन सबके चलते अब भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी एक नई स्कीम की पेशकश कर दी है। जो कि, ग्रीन कार लोन स्कीम नाम से शुरू की है। इस स्कीम के तहत आपको कोई भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर बैंक की और से लोन की ब्याज दरों में 0.20% की छूट दी जाएगी। इतना ही नहीं इसी के साथ ही आपको लोन के लिए प्रोसेस फीस भी नहीं देना पड़ेगा। हालांकि, इस स्कीम के लिए बैंक ने कई शर्तें भी लागू की है।

बैंक की शर्तें :

  • बैंक की तरफ से यह छूट इलेक्ट्रिक वाहन पर ही मिलेगी, पेट्रोल या डीजल वाहन के लिए लिए जाने वाले लोन पर ये छूट नहीं मिलेगी।

  • ई-व्हीकल खरीदने के लिए इस स्कीम के तहत 0.20% कम ब्याज पर लोन मिलता है।

  • स्कीम के तहत लिया गया लोन 8 साल के अंदर चुकाना होगा।

  • SBI के कार लोन पर ब्याज दर 7.25% से 7.60% तक देता है। (यह जानकारी SBI की वेबसाइट पर दी गई है)

  • इस स्कीम के तहत गाड़ी की ऑनरोड कीमत का 100% तक लोन किया जा सकता हैं।

  • स्कीम के तहत लोन के लिए प्रोसेस फीस भी नहीं देनी होगी।

इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए कम ब्याज पर बैंक की लोन दरें :

  • इंडसइंड बैंक के ब्याज पर बैंक की लोन दर 7.00%

  • पंजाब नेशनल बैंक के ब्याज पर बैंक की लोन दर 7.05%

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ब्याज पर बैंक की लोन दर 7.25%

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्याज पर बैंक की लोन दर 7.30%

  • IDBI बैंक के ब्याज पर बैंक की लोन दर 7.35%

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT