SBI ने MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को दिया झटका, महंगा पड़ेगा ऑटो पर होम लोन
SBI ने MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को दिया झटका, महंगा पड़ेगा ऑटो पर होम लोन  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

SBI ने MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को दिया झटका, महंगा पड़ेगा ऑटो पर होम लोन

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप किसी भी कारण से लोन लेने का मन बना रहे हैं तो, जरा ध्यान दें यह खबर हो सकती है आपके काम की। यदि आपने सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) से लोन लेने का मन बनाया है तो आपको अब लोन लेना पड़ सकता है महंगा, क्योंकि, भारत के सरकारी सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की लोन पर मिलने वाले ब्याज की दरों में इजाफा किया गया है। इससे ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। जी हां SBI ने MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को झटका दिया है।

SBI ने बढ़ाई MCLR की दरें :

दरअसल, भारत के सरकारी सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दे दिया है। क्योंकि, अब ग्राहकों को SBI से ऑटो लोन और होम लोन लेना महंगा पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR Rate) में बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद ग्राहकों को लोन पर लगने वाली ब्याज दरों के लिए ज्यादा भुगतान देना पड़ेगा। बैंक की नई दरें मंगलवार 15 जून 2022 से लागू हो चुकी ही। जानकारी देते हुए सोमवार को बैंक ने कहा है कि, 'बैंक ने फंड की सीमांत लागत आधारित उधारी दरों (MCLR) में 0.20% की बढ़ोतरी की है। यह फैसला 15 जून 2022 से लागू हो चुका है । इसके तहत एक साल की अवधि के लिए एमएलसीआर बढ़कर 7.55 प्रतिशत हो जाएगी।'

SBI द्वारा दी गई जानकारी :

SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि, 'बैंक ने अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) को बढ़ाकर न्यूनतम 7.55% कर दिया है। जबकि यही दरें पहले 7.05% थी। बैंक EBLR के ऊपर क्रेडिट रिस्क प्रीमियम भी जोड़ते हैं। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को 0.20 प्रतिशत बढ़ाया है, जो 15 जून से लागू हो चुकी है।' बता दें, इस बढ़त के बाद आपको SBI द्वारा लोन लेने पर वाहन और घर लेना महंगा पड़ेगा। इसके अलावा याद दिला दें, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) द्वारा अप्रैल 2022 में MCLR की दरें बढ़ाई जा चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT