SBI ने जारी किए 31 दिसंबर 2022 को खत्म तीसरी तिमाही के ताजा आंकड़े
SBI ने जारी किए 31 दिसंबर 2022 को खत्म तीसरी तिमाही के ताजा आंकड़े Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

SBI ने जारी किए 31 दिसंबर 2022 को खत्म तीसरी तिमाही के ताजा आंकड़े

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के मामलों को बढ़ता देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते लगभग सभी कार्यालय बंद रहे थे। जिससे लगभग सभी सेक्टरों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि, सभी बैंकों में उस दौरान भी रेग्युलर कार्य होता था। इसके बाद भी बीच के कुछ सालों में बैंकों को नुकसान का सामना करना पड़ा था। वहीँ, अब भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने 31 दिसंबर 2022 को खत्म तीसरी तिमाही (Q3FY23) के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं।

SBI के ताजा आंकड़े :

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार, 31 दिसंबर 2022 को खत्म तीसरी तिमाही (Q3FY23) के रिजल्ट के अनुसार, इस तिमाही के दौरान SBI का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल करीब 68.47% बढ़कर 14,205.34 करोड़ रुपए रहा। जबकि पिछले साल की सामान अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 8,431.88 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, 30 सितंबर 2022 को खत्म दूसरी तिमाही (Q2FY23) में बैंक का नेट प्रॉफिट 13,265 करोड़ रुपए रहा था। SBI का यह अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही नेट प्रॉफिट दर्ज हुआ था।

SBI के अन्य आंकड़े :

SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम की बात ट्रेन तो, तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट साल-दर-साल 36.16% की बढ़त दर्ज करते हुए 25,219 करोड़ रुपए दर्ज हुआ। वहीं, Q3 में SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 24.05% की बढ़त दर्ज करते हुए 38,069 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 30,687 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम दूसरी तिमाही (Q2FY23) में 35,183 करोड़ रुपए दर्ज हुई थी। जबकि, तीसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 29 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 3.69% हो गया है, जो सितंबर तिमाही में 3.55% और पिछले साल की समान तिमाही में 3.4% था। तीसरी तिमाही के खत्म होने के बाद SBI का डिपॉजिट्स साल-दर-साल करीब 9.5% बढ़कर 42.13 करोड़ रुपए रहा।

SBI का Q3 में स्लिपेज रेशियो :

SBI का स्लिपेज रेशियो Q3FY23 में 0.41% दर्ज हुआ है, जो इस फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में 0.33% था। वहीं, बैंक का क्रेडिट कॉस्ट Q3FY23 में 28 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 0.21% रहा है। वहीँ, तीसरी तिमाही में SBI की क्रेडिट ग्रोथ पर ध्यान दे तो, साल-दर-साल आधार पर यह 17.60% की ग्रोथ दर्ज हुई है। वहीं बैंक के डोमेस्टिक एडवांसेस में सालाना आधार पर 16.91% की बढोतरी हुई है। Q3FY23 के आखिरी में कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR) 13.27% प्रतिशत रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT