SEBI ने दी बाबा रामदेव की Ruchi Soya को FPO लॉन्च करने की मंजूरी
SEBI ने दी बाबा रामदेव की Ruchi Soya को FPO लॉन्च करने की मंजूरी Social Media
व्यापार

SEBI ने दी बाबा रामदेव की Ruchi Soya को FPO लॉन्च करने की मंजूरी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। दो साल पहले जब अन्य कंपनियों की तरह ही बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) भी काफी समय तक घाटे में रही इसके बाद पतंजलि ने घाटे के बाद कर्ज के तले दिवालिया घोषित हो गई कंपनी न्यूट्रीला मेकर रुचि सोया को खरीद लिया था। तब से लेकर अब तक रुचि सोया कंपनी पतंजलि के साथ ही मिल कर ही काम कर रही हैं। वहीं, अब जल्द कंपनी अपना FPO लाने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए कंपनी को SEBI ने मजूरी दे दी है।

रुचि सोया की योजना :

दरअसल, जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) और FPO (Follow on Public Offer) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। वहीं, पिछले महीने योग गुरु बाबा रामदेव ने घोषणा कर जानकारी दी थी कि, वह जल्द ही अपनी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali) का IPO लेकर आएँगे, उन्होंने यह भी बताया था कि, पतंजलि अपनी ही कंपनी रुचि सोया का FPO उतारने जा रही है। वहीं, अब कंपनी के इस FPO को मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) से मंजूरी मिल गई है।

4,300 करोड़ रुपये का FPO :

बताते चलें, रूचि सोया का मालिकाना हक रखने वाले बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आर्युवेद इस FPO को market में कुल 4,300 करोड़ रुपये में उतारेगी। खबरों की मानें तो, रूचि सोया ने इसी साल जून में इस FPO के लिए पेपर SEBI को दिए थे। जिसपर अब SEBI की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बताया है कि, वेह इस FPO से आने वाली अधि से ज्यादा रकम का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को कम करने में करेगी। इसके अलावा इस FPO से कंपनी को SEBI के निम्नतम 25% पब्लिक शेयर होल्डिंग नियम का पालन करने में सहायता मिलेगी।

पतंजलि ने किया था रूचि सोया का अधिग्रहण :

जानकारी के लिए बता दें, बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने साल 2019 में रुचि सोया को 4,350 करोड़ रुपए में ख़रीदा था। दोनों कंपनियों के बीच यह डील इंसाल्वेंसी प्रक्रिया के चलते हुई है। पतंजलि कंपनी का किसी अन्य कंपनी के साथ यह पहला अधिग्रहण था, इससे पहले पतंजलि ने किसी बड़ी कंपनी का अधिग्रहण नहीं किया था। बता दें, रूचि सोया मुख्य रूप से तिलहन की प्रोसेसिंग, खाद्य तेलों की रिफाइनिंग, और सोया प्रोडक्ट्स के उत्पादन का काम करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT