Share Market Today
Share Market Today Raj Express
व्यापार

जबर्दस्त तेजी के बीच सेंसेक्स 74000 के ऊपर निकला, निफ्टी-50 ने लगाई 350 अंक की छलांग

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • भारतीय शेयर बाजारों में आज के दिन जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है

  • 1080.24 अंक की बढ़त के साथ 74,076.55 के स्तर पर जा पहुंचा सेंसेक्स

  • निफ्टी 350.00 अंक की बढ़त के साथ 22,473.65 के स्तर पर जा पहुंचा है

राज एक्सप्रेस । भारतीय शेयर बाजारों में आज के दिन तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स आज सुबह 73,149.34 अंक पर बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। इसके बाद से इसमें तेजी का दौर जारी है। बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स इस समय 2.15 बजे के आसपास 1080.24 अंक की बढ़त के साथ 74,076.55 के स्तर पर जा पहुंचा है। जबकि, एनएसई के निफ्टी ने भी अच्छी बढ़त बनाई है। निफ्टी आज सुबह मामूली बढ़त के साथ 22,163.60 अंक पर खुला।

इस समय निफ्टी 350.00 अंक की बढ़त के साथ 22,473.65 के स्तर पर जा पहुंचा है। ब्राडर मार्केट में बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी ऊपर है। रियल्टी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स पावर, बैंक, कैपिटल गुड्स आईटी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस 0.5-1 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई पर वीआईपी इंडस्ट्रीज, आस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, एजिस लॉजिस्टिक्स, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, वंडरला हालीडेज के शेयर आज के टॉप गेनर हैं।

जबकि कैम्लिन फाइन साइंसेज, फाइजर, द्वारिकेश सुगर, मोल्ड टेक पैकेजिंग और इनॉक्स विंड आज के टाप लूजर शेयर रहे हैं। इस समय 3,864 शेयरों में कारोबार होता दिख रहा है। आज के दिन तेजी में ट्रेड करने वाले शेयरों की संख्या अधिक है। इस समय 2,149 शेयर तेजी में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 1,606 शेयर गिरावट में ट्रेड करते दिख रहे हैं। जबकि 109 शेयरों में आज के दिन कोई कारोबार नहीं हुआ। आज इस समय तक 247 शेयर अपर सर्किट में चले गए हैं, जबकि 302 शेयर लोअर सर्किट में चले गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT