Share Market
Share Market Raj Express
व्यापार

हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी में तेजी, निवेशकों ने की 1.22 लाख करोड़ रु. की कमाई

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 311.67 लाख करोड़ रुपये हो गया

  • शुरुआत गिरावट से हुई, फिर बाजार ने रिकवरी कर ली और तेजी का दौर लौट आया।

  • मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों ने तेजी में हिस्सा नहीं लिया और दोनों इंडेक्स सपाट बंद हुए।

राज एक्सप्रेस। सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन जल्दी ही बाजार ने रिकवरी कर ली और इसके बाद बाजार में तेजी का दौर लौट आया। भारतीय शेयर बाजार के तीनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी आज तेजी में बंद हुए। सेंसेक्स में जहां 329 अंक की उछल देखने को मिली, वहीं निफ्टी बढ़कर 19,140 के निकट पहुंच गया। तेजी की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में आज 1.22 लाख करोड़ रुपये की बढोतरी हुई है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने आज की तेजी में हिस्सा नहीं लिया और दोनों इंडेक्स सपाट बंद हुए। सेक्टरोल इंडेक्स में देखा जाए तो ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट देखने में आई, जबकि बाकी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड करते दिखाई दिए।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 329.85 अंक या 0.52% तेजी में 64,112.65 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 93.65 अंक या 0.49% बढ़कर 19,140.90 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 30 अक्टूबर को बढ़कर 311.67 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 27 अक्टूबर को 310.45 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। इसी बात को दूसरे शब्दों में कहें तो आज की ट्रेडिंग में निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 19 शेयर ही आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे अधिक 2.44 फीसदी की तेजी देखने् में आई। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयर करीब 1.03% से लेकर 1.93% तक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें से टाटा मोटर्स का शेयर 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा।

इसके अलावा मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) और एनटीपीसी के शेयरों में 0.72 फीसदी से लेकर 1.45 फीसदी तक गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा रही है। एक्सचेंज पर कुल 3,935 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,924 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,809 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 202 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 149 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छू लिया। जबकि, 47 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT