Bombay Stock Exchange
Bombay Stock Exchange Raj Express
व्यापार

सेंसेक्स 1,240.90 अंक ऊपर चढ़ा, तेजी में बंद हुआ निफ्टी, निवेशकों ने की 6 लाख करोड़ रुपए की कमाई

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • आज के दिन घरेलू शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली

  • बीएसई और एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर बंद हुए

  • आज के दिन सेंसेक्स के 7 शेयर सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए

राज एक्सप्रेस । अंतरिम बजट और इस सप्ताह के अंत में होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। इस दौरान बीएसई और एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ऊंचे स्तर पर बंद हुए। भू-राजनीतिक चिंताओं और बैंकिंग शेयरों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज में जबरदस्त खरीदारी ने प्रमुख सूचकांकों को तेजी से ऊपर जाने में सहायता की। आज शाम को बीएसई सेंसेक्स 1,240.90 अंक या 1.76 प्रतिशत बढ़कर 71,941.57 पर बंद हुआ। जबकि, आज ट्रेडिंग के दौरान एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 385 अंक बढ़कर 21,737.60 पर बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी बढ़ा

व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में फीसदी बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। आज के दिन ट्रेडिंगि के दौरान सेंसेक्स के सात शेयर सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इनमें टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, एनपीटीसी, टाइटन सन फार्मास्यूटिकल्स और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया शामिल हैं। आज की तेजी के बीच निवेशकों ने 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। बीएसई-सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 376.09 लाख करोड़ रुपये हो गया।

मजबूत वैश्विक संकेतों ने शेयर बाजार को दी ताकत

पिछले कारोबार दिवस में बीएसई का मार्केट कैप 371.12 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। मजबूत वैश्विक संकेतों ने घरेलू बाजार की धारणा को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई। क्योंकि व्यापक आधार वाली रैली ने सेंसेक्स को 72000 अंक से ऊपर धकेल दिया। एफआईआई की बड़े पैमाने पर बिकवाली के बाद, वैश्विक सूचकांकों में सुधार के साथ शॉर्ट कवरिंग ने बाजारों में नई उम्मीद को प्रोत्साहित किया है। बीएसई पर आज कुल 4061 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इनमें से 2252 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 1671 शेयर गिरावट में बंद हुए।

बीएसई के 473 स्टॉक्स ने 52 वीक का नया हाई बनाया

आज के दिन 138 शेयरों में कोई हलचल देखने को नहीं मिली। आज के दिन बीएसई के 473 स्टॉक्स ने 52 वीक का नया हाई बनाया, जबकि 26 ने नया लो देखा। इन्फीबीम एवेन्यू लिमिटेड, आईआरबी, एनडीएमसी स्टील लिमिटेड, भारत बिजली लिमिटेड, हिंदुस्तान कंट्रक्शन लिमिटेड बीएसई के टाप गेनर रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इस सप्ताह के अंत में अंतरिम बजट और उसके बाद क्रेडिट नीति की घोषणा से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। लाल सागर में तनाव और पश्चिम एशिया में बढ़ता संघर्ष भी शेयर बाजार में अस्थिरता की एक प्रमुख वजह हो सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के किया आज की तेजी का नेतृत्व

दलाल स्ट्रीट पर सोमवार की बढ़त के लिए रिलायंस में तेजी प्रमुख रूप से जिम्मेदार रही है। सेंसेक्स में सबसे बड़ा योगदान रिलायंस का देखने को मिला, जिसने 1,240 अंकों की छलांग में से लगभग 544 अंकों का योगदान दिया। मध्य पूर्व संकट के बाद ऊर्जा शेयरों में मजबूत खरीदारी के बीच दलाल स्ट्रीट पर आरआईएल के शेयर सुर्खियों में रहे। बीएसई पर स्टॉक करीब 7 फीसदी बढ़कर 2,890 रुपये पर पहुंच गया। उधर एनएसई में आज कुल 2685 शेयरों में आज ट्रेडिंग देखने को मिली है। इनमें से 1549 शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है, जबकि 1043 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज के दिन 93 शेयरों में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है।

373.71 लाख करोड़ हुआ एनएसई का मार्केट कैप

आज के दिन एनएसई पर ओएनजीसी, रिलायंस, कोल इंडिया, अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स आज के टाप गेनर हैं, जबकि सिप्ला, आईटीसी, इन्फी, एलटीआईएम, बजाज आटो आज के टॉप लूजर हैं। आज के दिन एनएसई का मार्केट कैप बढ़कर 373.71 लाख करोड़ या 4.49 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। व्यापारियों ने अमेरिकी ब्याज दरों में जल्द और कटौती की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इस सप्ताह बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व नीति बैठक से पहले निवेशकों ने अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का जायजा लिया। सीएमई फेडवॉच टूल से पता चलता है कि बाजार इस समय मार्च में दर में कटौती की 49% संभावना पर मूल्य निर्धारण कर रहा है।

आज की रैली में बैंकिंग सेक्टर का रहा अहम योगदान

हालांकि, फेडरल रिजर्व से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद नहीं है। आज की रैली में बैंकिंग शेयरों का भी अहम योगदान रहा है। एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सहित निजी ऋणदाताओं के साथ-साथ सबसे बड़े पीएसयू काउंटर भारतीय स्टेट बैंक ने सूचकांक की रैली में लगभग 330 अंक जोड़े। केंद्र सरकार गुरुवार 1 फरवरी, 2024 को अपना अंतरिम बजट पेश करेगी। हालांकि, अंतरिम बजट में बड़ी घोषणाएं नहीं की जाती हैं, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों को लाभ पहुंचाने वाले लोकलुभावन उपायों की घोषणा कर सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT