share Market
share Market  Raj Express
व्यापार

सेंसेक्स 523 अंक फिसला, निफ्टी 21,650 के नीचे बंद, बैंक और मेटल से जुड़े शेयरों में हुआ नुकसान

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • बाजार में देखने को मिली बड़ी गिरावट, निवेशकों को हुआ 7.5 लाख करोड़ का नुकसान

  • 7.48 लाख करोड़ की हानि के साथ 375.39 लाख करोड़ रह गया एनएसई मार्केट कैप

  • बीएसई पर 2986 शेयरों में दिखी गिरावट, एनएसई पर आज गिरकर बंद हुए 2094 शेयर

राज एक्सप्रेस। आज सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। आज के दिन पूंजीगत वस्तुओं, तेल एवं गैस, धातु और बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली जिसकी वजह से दोनों बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 523 अंक गिरकर 71,072 पर और निफ्टी 166 अंक गिरकर 21,616 के स्तर पर आ गया। आज के दिन बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप गिरकर 378.86 लाख करोड़ या 4.62 ट्रिलियन डालर रह गया, जो शुक्रवार को 386.36 लाख करोड़ था। इस तरह आज के दिन बीएसई मार्केट कैप में 7.5 लाख करोड़ रुपए की कमी देखने को मिली है।

लाभ में बंद हुए आईटी और हेल्थकेयर शेयर

आज की ट्रेडिंग के दौरान आईटी और हेल्थकेयर शेयर ही अकेले लाभ में रहे और उनके बीएसई सूचकांकों में क्रमशः 95 अंक और 110 अंक की बढ़त देखने को मिली। बीएसई पर मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 1038 अंक और 1443 अंक गिर गए। बाजार का सेंटीमेंट नकारात्मक रहा और बीएसई पर 2986 शेयरों में गिरावट के मुकाबले 1004 शेयर ऊंचे स्तर पर बंद हुए। जबकि, 89 शेयरों आज के दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

आज ज्यादातर सेक्टर्स में देखने को मिला दबाव

ज्यादातर क्षेत्रों में आज के दिन दबाव देखने को मिला। रियल्टी, धातु, ऊर्जा और बैंकिंग शेयरों में आज के दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली। व्यापक सूचकांकों में तेज गिरावट, मिडकैप (-2.57%) और स्मॉलकैप (-4.04) %) ने धारणा को और खराब कर दिया। बैंकिंग इंडेक्स के शेयरों में आज मुनाफा वसूली देखने को मिली है। मौजूदा परिदृश्य में निफ्टी के लिए 21,600 को बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।

टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और कोटक बैंक 2.76 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ सेंसेक्स में शीर्ष पर रहे। विप्रो, एचसीएल टेक, एमएंडएम, इंफोसिस सोमवार को सेंसेक्स में 2.26% तक की बढ़त के साथ शीर्ष पर बंद हुए। आज के दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

एनएसई के मार्केट कैप में 7.48 लाख करोड़ की गिरावट

गिरावट से एनएसई भी अछूता नहीं रहा। एनएसई बेंचमार्क निफ्टी-50 166 अंक की गिरावट के साथ 21616.05 अंक पर बंद हुआ। आज के दिन एनएसई पर कुल 2709 शेयरों में कारोबार होते दिखाई दिया। 527 शेयरों में आज तेजी देखने को मिली, जबकि 2094 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 88 शेयरों में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। आज की गिरावट में एनएसई का मार्केट कैप गिरकर 375.39 लाख करोड़ या 4.52 ट्रिलियन डालर रह गया। जबकि, शुक्रवार को एनएसई का मार्केट कैप 382.87 लाख करोड़ रुपए या 4.61 ट्रिलियन डालर था। 7.48 लाख करोड़ रूपए की कमी आई है। इसका मतलब यह हुआ कि आज एनएससी की कंपनियों में निवेश करने वाले लोगों को 7.48 लाख करोड़ रूपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT