Shakti Basmati Rice Private Limited SBI bank scam
Shakti Basmati Rice Private Limited SBI bank scam Syed Dabeer -RE
व्यापार

शक्ति बासमती चावल कंपनी ने SBI को लगाया 100 करोड़ का चूना

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जहां, भारत से पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें कई बड़े बिजनेसमैन भारतीय बैंकों को चूना लगाकर विदेश भाग गए हों, वहीं, अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इस मामले में करोड़ो का चूना लगाने वाली कंपनी है एक चावल निर्माता कंपनी "शक्ती बासमती राइस प्राईवेट लिमिटेड" ( Shakti basmati rice Private Limited) और शिकार हुआ बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ़ ऑफ़ इंडिया' (SBI) है। बताते चलें, बीते दिनों भी चावल कंपनी रामदेव इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के खिलाफ बैंक से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया था। जानें क्या है मामला ?

क्या है मामला :

दरअसल, बुधवार को हरियाणा में करनाल स्थित एक प्राइवेट चावल कंपनी शक्ति बासमती राइस प्राइवेट लिमिटेड और उसके तीन निदेशकों से जुड़ा बैंक से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इन लोगों के खिलाफ बैंक से 100.46 करोड़ रुपए का फ्रॉड करने को लेकर मामला दर्ज किया है। इस धोखाधड़ी के अंतर्गत कंपनी ने चावल मिल के निर्देशकों और अन्य लोगों ने मिलकर भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से करोड़ों का कर्ज लिया जिसे अभी तक नहीं चुकाया है।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है मामला :

CBI द्वारा यह मामला शक्ति बासमती राइस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्यामलाल, प्रवीण कुमार और सुरेश कुमार के साथ ही कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है। इन सभी पर आरोप है कि, उन्होंने बैंक के साथ धोखाधड़ी कर कर्ज लेकर उसे चुका या नहीं। इसके अलावा इन लोगों पर बैंक के साथ हेरफेर कर हरियाणा के करनाल में SBI की ब्रांच से 100 करोड़ रुपए का घोटाला करने का भी आरोप लगा है। CBI के अधिकारी ने बताया है कि, इस कंपनी ने बैंक से यह कर्ज लेकर किसी अन्य कार्य में इस्तेमाल किया है जबकि, बैंक को बताया गया है कि यह कर्ज कंपनी के कार्य के लिए लिया गया है।

आंकड़ों में की गई फेरबदल :

CBI ने जांच में पाया कि, कंपनी के निदेशकों ने मिलकर बैंक को तो धोखा दिया ही है साथ ही इन लोगों ने मिलकर सांठगांठ कर कंपनी के उत्पाद की खरीद और बिक्री के आंकड़ों में काफी फेरबदल कर उसे बढ़ाकर बैंक को दिखाया। CBI द्वारा जांच में इन आँकड़ों में अंतर पाया गया है। कर्ज लेने के बाद कंपनी बैंक लोन के पैसे चुकाने में असमर्थ रही। जिससे SBI बैंक को 100.46 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT