Share Market Today
Share Market Today Raj Express
व्यापार

Share Market : बढ़त पर हुआ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों ने की 1.09 लाख करोड़ की कमाई

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • रिलायंस जैसे हैवीवेट शेयरों ने आज सेंसेक्स को ऊपर उठने में की मदद

  • आज सबसे अधिक तेजी पावर, रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में दिखी

  • दूसरी ओर आईटी और मेटल शेयरों में आज गिरावट का रुख हावी रहा

राज एक्सप्रेस : भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद होने में सफल रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे हैवीवेट शेयरों ने आज सेंसेक्स को ऊपर उठने में मदद की। इसकी वजह से सेंसेक्स आज 526 अंक ऊपर बंद होने में सफल रहा। निफ्टी भी 21,100 के ऊपर बंद हुआ। आज की तेजी की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.09 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज सबसे अधिक तेजी पावर, रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट का रुख हावी रहा।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.01 फीसदी और 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ सपाट बंद हुए। आज की तेजी के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। इस तेजी में निफ्टी 22,100 से ऊपर टिके रहने में कामयाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 526.01 अंक या 0.73 प्रतिशत ऊपर 72,996.31 पर था, और निफ्टी 119 अंक या 0.54 प्रतिशत ऊपर 22,123.70 पर बंद हुआ।

बीएसई पर आज आईआईएफएल, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, जेएम फाइनेंसियल लिमिटेड, ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक लिमिटेड के शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि एस्तर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड, वेसुवियस इंडिया लिमिटेड, हिंदुजा ग्लोबल सल्यूशन्स लिमिटेड और सोमनी सेरेमिक्स, एसआईएस लिमिटेड आज के टॉप लूजर रहे हैं। आज बीएसई पर कुल 3,949 शेयरों में कारोबार होता दिखाई दिया। आज के दिन 1,524 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 2,314 शेयर गिरावट में बंद हुए।

जबकि 111 शेयरों में आज के दिन कोई कारोबार नहीं हुआ। आज के दिन 129 स्टॉक्स ने 52वीक का हाई छू लिया, जबकि 153 शेयरों ने 52वीक लो को छू लिया। आज कारोबार के दौरान 22 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि तीन स्टॉक्स लोअर सर्किट में चले गए। आज के दिन बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 3,83.65 लाख करोड़ रुपए हो गया। जबकि मंगलवार 26 मार्च को कंपनियों का कुल मार्केट कैप 382.57 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 1.08 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया। यानी निवेशकों ने आज के दिन 1.08 लाख करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT