Closing Bell : लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार
Closing Bell : लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार Raj Express
व्यापार

ईरान-इजराइल युद्ध की वजह से लगातार तीसरे दिन गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • वैश्विक और एशियाई बाजारों पर भी दिखा ईरान-इजराइल युद्ध का तनाव

  • सेंसेक्स 456.10 अंक की गिरावट के साथ 72,943.68 अंक पर बंद हुआ

  • निफ्टी 124.60 अंक की गिरावट के साथ 22,147.90 के स्तर पर बंद हुआ

राज एक्सप्रेस। इजरायल-ईरान के बीच युद्ध की वजह से लगातार तीसरे कारोबारी दिन यानी आज भी गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार। आज वैश्विक शेयर बाजारों के कमजोर संकेतों के असर से भारतीय बाजार भी अछूता नहीं रह सका। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज करीब 0.5% की गिरावट में बंद हुए हैं। आज भी गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार। आज बैंकिंग, मेटल और बैंक समेत कई सेक्टरों में दबाव देखने को मिला। जबकि पीएसई, एफएमसीजी, फार्मा आज के दिन बढ़त पर बंद हुए।

सेंसेक्स आज 456.10 अंक की गिरावट के साथ 72,943.68 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 124.60 अंक की गिरावट के साथ 22,147.90 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है, जबकि, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त में बंद होने में सफल रहा है। आज कारोबार के दौरान आईटी, बैंकिंग, मेटल रियल्टी, इंफ्रा शेयरों पर दबाव देखने को मिला, इसके बीच पीएसई, फार्मा, एफएमसीजी इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में सफल रहे। आज डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज के दिन कुल 3,933 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,249 शेयरों में तेजी देखने को मिली। बीएसई के 1,569 शेयर गिरावट में बंद होने में सफल रहे। 115 शेयरों में आज के दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। आज की ट्रेडिंग के दौरान 170 शेंयर 52वीक हाई पर चले गए, जबकि 17 शेयर 52वीक लो पर चले गए। आज के दिन बीएसई का मार्केट कैप 3,94.32 लाख करोड़ या 4.72 ट्रिलियन डॉलर हो गया। इसी तरह एनएसई पर आज 2,720 शेयरों में कारोबार देखने को मिला।

इनमें 1,621 शेयर बढ़त में बंद हुए, जबकि 995 शे्यर गिरावट में बंद हुए। 104 शेयर आज बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। 90 शेयर आज 52वीक हाई पर चले गए, जबकि 17 शेयर 52वीक लो पर चले गए। एनएसई पर आज 134 शेयर अपर सर्किट में चले गए, जबकि 46 शेयर लोअर सर्किट में चले गए। आईशर मोटर्स, हिंदुस्तान यूनीलीवर, ओएनजीसी, टाइटन और डिविसलैब आज एनएसई के टॉप गेनर रहे, जबकि इन्फोसिस, एलटीआईएम, इंडसइंडबैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो आज के टॉप लूजर रहे। एनएसई का मार्केट कैप आज 391.05 लाख करोड़ रुपए या 4.68 ट्रिलियन डालर हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT