Spice Jet
Spice Jet Raj Express
व्यापार

विमानन कंपनी स्पाइस जेट के शेयरों में 11 फीसदी गिरावट, डीजीसीए द्वारा निगरानी बढ़ाने की खबर के बाद टूटे शेयर

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने कंपनी पर बढ़ाई निगरानी

  • स्पाइसजेट को एन्हांस्ड सर्विलांस में रखा-खबर आने के बाद निवेशकों में फैली निराशा

  • इसके बाद कंपनी के शेयरों में शुरू हो गई गिरावट, हालांकि बाद में कुछ रिकरवरी भी की

राज एक्सप्रेस। निजी सेक्टर की विमानन कंपनी स्पाइसजेट के शेयरों में आज 12 जुलाई को 11 फीसदी तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। डीजीसीए द्वारा विमानन कंपनी की निगरानी बढ़ाए जाने की खबर बाहर आने के बाद निवेशकों में निराशा पैदा हो गई और कंपनी के शेयरों में गिरावट का दौर शुरू हो गया। निजी सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों में आज 12 जुलाई को 11 फीसदी तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, बाद के समय में इसमें कुछ रिकवरी भी दिखाई दी। इस समय यह स्टॉक 3.42 फीसदी गिरकर 28.83 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

डीजीसीए के विमानन कंपनी को एन्हांस्ड सर्विलांस पर रखा

दरअसल, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने कंपनी पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है। इस खबर के चलते ही कंपनी के शेयरों में आज जमकर बिकवाली देखी गई है। एविएशन रेगुलेटर (डीजीसीए) ने हाल के महीनों में एयरलाइन के कई वित्तीय संकटों में फंसने के बाद स्पाइसजेट को एन्हांस्ड सर्विलांस के तहत रखा है। एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवाल को इसकी पुष्टि की। हालांकि, स्पाइसजेट ने इसका खंडन किया है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बढ़ी हुई निगरानी तीन सप्ताह से अधिक समय से जारी है और यह एक सतत प्रक्रिया है। अधिकारी के मुताबिक, इसमें रात में निगरानी बढ़ाना और जगह-जगह जांच करना शामिल है।

स्पाइसजेट ने इस खबर का खंडन किया

अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फोकस यह सुनिश्चित करने पर है कि वित्तीय स्थिति के कारण उड़ान संचालन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े और सुरक्षा में कोई कटौती न हो। अधिकारी ने कहा बढ़ी हुई निगरानी यह जांचने के लिए भी है कि सुरक्षा दायित्व पूरे हो रहे हैं या नहीं। हालांकि, स्पाइसजेट ने इस खबर का खंडन किया है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा है कि यह जानकारी बिल्कुल गलत है और इसका दृढ़ता से खंडन किया जाता है। एयरलाइन को डीजीसीए से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। 10 जुलाई को कंपनी ने भारत में चुनिंदा मार्केट सेक्शन के लिए एक जनरल सेल्स एजेंट (जीएसए) के रूप में ईजमाइट्रिप (ईएमटी) की नियुक्ति की घोषणा की। इस साझेदारी का मकसद चुनिंदा बाजारों में स्पाइसजेट के प्रोडक्ट और सर्विसेज के प्रचार और बिक्री को बढ़ाना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT