Share Market
Share Market Raj Exress
व्यापार

शेयर बाजार में आज दूसरे सत्र में हुई जमकर खरीदारी, सेंसेक्‍स 119 अंक चढ़ा, निफ्टी-50 में 46 अंक की तेजी

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 119 अंकों की तेजी रही है, तो निफ्टी 18550 के पार बंद हुआ है। आज बाजार में तकरीबन हर सेक्‍टर में बढ़त देखन को मिली। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल और फार्मा सहित ज्‍यादात इंडेक्‍स हरे निशान में रहे। सिर्फ आईटी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए है। सेंसेक्‍स में 119 अंकों की तेजी रही है और यह 62547 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 46 अंक बढ़कर 18547 के लेवल पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में भी दिखी तेजी

आज हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड नजर आया है। सेंसेक्‍स 30 के 16 शेयर हरे निशान में, 14 लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, मारुति सूजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, लार्सन एंड ट्रुब्रो, भारती एयरटेल, टाइटन शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में इन्फी, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, रिलायंस शामिल हैं। आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली। एसजीएक्स निफ्टी में 0.41 फीसदी बढ़त दर्ज की गई तो निक्‍केई 225 में 0.75 फीसदी तेजी देखी गई।

अमेरिकी बाजारों में भी रही तेजी

स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.24 फीसदी और हैंगसेंग में 3.39 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। ताइवान वेटेड 1.13 फीसदी तो कोस्‍पी करीब 0.90 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.72 फीसदी की तेजी देखने में आई। गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही। डाउजोन्स में 153 अंकों की बढ़त रही और यह 33,061.57 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्‍स में 41 अंकों की बढ़त रही और यह 4,221.02 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि नास्डैक में 166 अंकों की बढ़त रही और यह 13,100.98 के लेवल पर बंद हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT