आज से भारत में Shopee का परिचालन बंद
आज से भारत में Shopee का परिचालन बंद Social Media
व्यापार

आज से भारत में Shopee का परिचालन बंद, कंपनी ने समेटा कारोबार

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण कई सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई बिजनेस पर इसका काफी बुरा प्रभाव आज भी नजर आ रहा है। इस नुकसान के चलते कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की तो किसी को अपने स्टोर्स तक ही बंद करने पड़ गए। इन लॉकडाउन का बुरा असर सबसे ज्यादा ऑनलाइन शोपिंग साइट्स पर भी पड़ा है। जिसका असर अब नजर आरहा है। क्योंकि, ई-कॉमर्स और गेमिंग फर्म सी लिमिटेड (Sea limited) की ई-कॉमर्स ब्रांच शोपी (Shopee) ने भारत से कारोबार समेटने का मन बना लिया है। इस बारे में जानकारी कंपनी ने खुद दी है।

Shopee का परिचालन भारत में बंद :

दरअसल, लोगों का ध्यान हाल ही में शुरू हुई शोपिंग साइट्स पर जा ही नहीं पाता है। ऐसे में इन कंपनियों को लगातार नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ ई-कॉमर्स और गेमिंग फर्म सी लिमिटेड (Sea limited) की ई-कॉमर्स ब्रांच शोपी (Shopee) के साथ। कंपनी ने भारत में अपना कारोबार हाल ही में शुरू किया था। जबकि, अब कंपनी ने भारत में अपना कारोबार हमेशा के लिए बंद करने की जानकारी दी है। कंपनी के इस ऐलान के बाद 29 मार्च यानि आज से कंपनी का संचालन भारत में बंद हो जाएगा। कंपनी ने कहा कि, 'वह मंगलवार 29 मार्च 2022 से भारत के रिटेल कारोबार से अपना परिचालन बंद कर लेगी।'

इस देश से भी बंद करेगी अपना कारोबार :

बताते चलें, Shopee कंपनी को घाटे के चलते अपना कारोबार समटने का फैसला लेना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कंपनी भारत के साथ ही फ्रांस में भी अपना कारोबार बंद कर रही है। इस बारे में सूचित करने के लिए में कंपनी ने भारत के दुकानदारों और ग्राहकों को एक मैसेज किया। इस मैसेज में कंपनी ने कहा,

'प्रिय Shopee उपयोगकर्ता, हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि Shopee India प्लेटफॉर्म 29 मार्च, 12.00 AM (IST) से परिचालन बंद कर देगा। निश्चिंत रहें कि, इस तारीख से पहले दिए गए सभी ऑर्डर हमेशा की तरह पूरे होते रहेंगे। उन सभी उपयोगकर्ताओं के लिए हम उपलब्ध रहेंगे, जिन्होंने हमारे प्लेटफॉर्म पर खरीदारी कर रखी है। उन्हें उनका सामान डिलिवरी कर दिया जाएगा। अगर आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया help@support.shopee.in पर संपर्क करें।'
Shopee

CAT ने किया Shopee के फैसले का स्वागत :

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने Shopee के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि, "कोई भी कंपनी जो भारत के संप्रभु कानून का उल्लंघन करेगी और भारत से एकत्र किए गए डेटा का उल्लंघन करेगी, उसको भी Shopee की तरह भारत छोड़ना पड़ेगा। देश में कई अन्य विदेशी वित्त पोषित कंपनियां हैं जो आदतन भारतीय कानूनों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं और विभिन्न प्रकार की कुप्रथाओं में शामिल हैं। ऐसी कंपनियों को या तो अपने व्यापार करने के तरीके में तुरंत बदलाव लाना चाहिए वरना उनको भी Shopee की तरह अपना बोरिया बिस्तर बांध लेना चाहिए।"

गौरतलब है कि, Shopee इस भारत से कारोबार समेटने का कारण हो रहे नुकसान को बताया है। कंपनी ने नियम तोड़ने वाली कोई बात का जिक्र नहीं किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT