Sinovac claim Corona vaccine distribution will begin in 3 months
Sinovac claim Corona vaccine distribution will begin in 3 months Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

'सिनोवैक' का बड़ा दावा - 3 महीनों में शुरू हो जाएगा कोरोना वैक्सीन का वितरण

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में बुरी तरह आ चुकी है दुनियाभर में अब तक लगभग 3.20 करोड़ से ज्यादा लोगों को यह वायरस ने अपनी चपेट में ले चुका है। जबकि, 9 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैँ। वहीं, दूसरी तरफ दुनियाभर के देश कोरोना की वैक्सीन निर्मित करने की रेस में दौड़ रहे हैं। हालांकि, कई देशो का दावा है कि, उनके द्वारा कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली गई है। वहीं, अब यह खबर सामने आई है कि, चीन की एक दवा कंपनी सिनोवैक 3 महीनों में वैक्सीन का वितरण शुरू करेगी।

चीन की कंपनी 'सिनोवैक' का बड़ा दावा :

दरअसल, पूरी दुनिया आज कोरोना से परेशान होकर कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रही हैं। इसी बीच चीन की एक बड़ी दवाई निर्माता कंपनी 'सिनोवैक' ने एक बड़ा दवा किया है। इस दावे के तहत कंपनी द्वारा तैयार की गई वैक्सीन अपने ट्रायल में एक-एक करके सफल रही है। कंपनी इसके वितरण की तैयारी में है और इस वैक्सीन का वितरण 3 महीने बाद यानि की अगले साल की शुरुआत में शुरू हो जाएगा। इस वितरण की खबर सामने आने से दुनियाभर के देशो को राहत मिली है।

कई देश कर चुके तैयार वैक्सीन :

बताते चलें, इससे पहले भी कई देश कोरोना की वैक्सीन को तैयार करने का दावा कर चुके हैं, लेकिन किसी भी देश ने अब तक वैक्सीन के वितरण की बात नहीं की थी। इस कड़ी में सबसे पहले रूस द्वारा कोरोना वैक्सीन तैयार करने का दवा किया गया था, लेकिन उसी तरफ से भी अभी तक वितरण की बात सामने नहीं आई है। रूस द्वारा 12 अगस्त को वैक्सीन का पंजीकरण करने की बात सामने आई थी। उसके बाद चीन द्वारा भी कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का दावा किया गया था। परंतु चीन की कंपनी सिनोवैक के इस दावे से दुनियाभर के देश हैरान रह गए हैं।

सिनोवैक ने बताया :

चीन की एक दवा कंपनी 'सिनोवैक' ने बताया है कि, हमारे द्वारा कोरोना वैक्सीन के तैयार की जा रही है। जो की जल्द ही वितरण के लिए तैयार हो जाएगी और हम इस वैक्सीन का वितरण साल 2021 की शुरुआत में अमेरिका सहित दुनिया भर के देशो में किया जाएगा। इस बारे में जानकारी, चीन की दवा कंपनी सिनोवैक के मुख्य कार्याधिकारी यिन वीडोंग ने साझा की है।उन्होंने आगे बताया था कि, 'इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल का तीसरा और अंतिम चरण में है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT