इन दो कंपनियों की IPO उतारने की तैयारी हुई पूरी, मिली SEBI से हरी झंडी
इन दो कंपनियों की IPO उतारने की तैयारी हुई पूरी, मिली SEBI से हरी झंडी Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

इन दो कंपनियों की IPO उतारने की तैयारी हुई पूरी, मिली SEBI से हरी झंडी

Author : Kavita Singh Rathore

IPO Update : इन दिनों मार्केट में IPO की बाढ़ सी आई हुई है। क्योंकि, जब-जब कंपनियों को पूंजी की जरूरत होती है। तब-तब वह पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतर चुकी हैं। वहीं, अब दो अन्य कंपनियां भी अपना IPO लेकर मार्केट में उतरने के लिए तैयार है। जिसके लिए उन्हें SEBI से हरी झंडी मिल चुकी है।

SEBI से मिली मंजूरी :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। वहीं, अब अन्य तीन कंपनियों ने भी अपने IPO लाने की जानकारी दी है। इन कंपनियों ने बताया है कि, इन्हे मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के द्वारा मंजूरी भी मिल चुकी है। बता दें, इन कंपनियों में SJS एंटरप्राइजेज और स्कैनरे टेक्नोलॉजीज लिमिटेड समेत और भी कंपनियां शामिल हैं। बता दें, इनमें से स्कैनरे टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कंपनी है।

SEBI ने जारी की टिप्पणियां :

कंपनियों द्वारा मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) को दी गई जानकारी में बताया गया है कि, दोनों कंपनियों के IPO को लेकर बाजार नियामक SEBI ने अपनी टिप्पणियां जारी की हैं। हालांकि, इसके अलावा कोई इन IPO से जुड़ी अन्य खास जानकारी सामने नहीं आई है कि, यह कंपनियां अपना IPO मार्किट में कण लांच करेंगी, इसका प्रेस बंद क्या होगा या इन IPO से कंपनियों ने कितनी रकम जुटाने का लक्ष्य तय किया है। उम्मीद है कि, कंपनियां जल्द ही इस बारे में भी जानकारी देंगी।

गौरतलब है कि, पिछले कुछ समय में लांच हुए IPO को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट की मानें तो, भारत में कंपनियों ने इस साल के पहले नौ महीनों में 72 IPO के जरिए 9.7 अरब डॉलर की राशि जुटायी है। यह राशि दो दशकों में नौ महीने की अवधि में जुटायी गयी सबसे अधिक राशि है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT