Some Other trains will start tomorrow with some expensive fares
Some Other trains will start tomorrow with some expensive fares Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

कुछ महंगे किराये के साथ कल से शुरू होंगी अन्य कई ट्रेनें

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना के चलते कई महीनों तक लॉकडाउन रहा इस दौरान लगभग सभी तरह की सेवाएं बंद रहीं। इन सेवाओं में रेलवे यात्रा भी शामिल है और कोरोना काल एक ऐसा समय था जब रेलवे के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि, जब सभी ट्रेनों को एक साथ रद्द कर दिया गया था। हालांकि, जरूरतों को देखते हुए धीरे-धीरे कई ट्रेनें चली गईं, लेकिन अभी तक कई ट्रेनें ऐसी भी हैं, जिन्हें नहीं चलाया गया, लेकिन अब रेलवे ने उन्हें भी चलने का मन बना लिया है। रेलवे इन एक बार फिरसे चलाने के साथ ही कई ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी करेगी।

ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी :

दरअसल, लॉकडाउन का बुरा प्रभाव अब हर सेक्टर पर नजर आने लगा है। हो सकता है कि, लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान से उभरने के लिए सभी सेक्टर की कंपनियां कोई न कोई कदम उठा रही हैं। वहीं, रेलवे ने भी पहले की तुलना में कुछ ट्रेनों के टिकिट की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। हालांकि, जिन ट्रेनों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी वो लॉकडाउन के बाद से पहली बार चलाई जाएंगी। जी हां, भारतीय रेलवे कल से उन ट्रेनों के संचालन भी एक बार फिर शुरू करेगा, जो कोरोना वायरस महामारी के चलते रोक दी गई थीं। साथ ही रेलवे इन ट्रेनों की टिकटों की कीमत में 15 रुपये का आरक्षण शुल्क शामिल करेगा। जिससे यात्रियों को टिकिट 15 रूपये महंगा पड़ेगा।

कब से शुरू होगा संचालन :

बता दें, रेलवे द्वारा लॉकडाउन के समय से ठप्प उन सभी ट्रेनों को कल यानी 6 जनवरी 2021 से चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों के चलने से पहले ही से कई ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी की गई है। इन ट्रेनों में सीट का आरक्षण अनिवार्य रखा गया है क्योंकि, इससे यात्रियों की संख्या के दबाव में कमी आएगी। बता दें, टिकिट का रिजर्वेशन ऑनलाइन या टिकट विंडो से जाकर करवाया जा सकता है। हालांकि, टिकट विंडो ट्रेन के चलने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले तक खुली रहेगी। नए दिशा-निर्देशों के तहत इन ट्रेनों में रिजर्वेशन अनिवार्य होगा, फिर यात्रा की दूरी कितनी भी कम क्यों न हो।

इन ट्रेनों का संचालन शुरू :

रेलवे द्वारा जम्मू-कश्मीर और उधमपुर के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। ये ट्रेनें अभी तक ठप्प पड़ी थी। इनके अलावा अन्य कुछ ट्रेनों को 1 फरवरी से चलाने का अनुमान लगाया गया है। इनमें पटना, दुर्ग, वाराणसी, अजमेर और नई दिल्ली के लिए जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT