Some privacy policy changed in Aarogya Setu App
Some privacy policy changed in Aarogya Setu App Social Media
व्यापार

Aarogya Setu ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में किए गए कुछ बदलाव

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने 'Aarogya Setu' (आरोग्य सेतु) नामक एक ऐप लॉन्च किया है, जिसके द्वारा कोरोना पीड़ितों का पता लगाया जा सकता है। वहीं, अब इस ऐप की टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ बदलाव किए गए हैं। जानिए, क्या है यह बदलाव ?

प्राइवेसी को लेकर उठ रहे थे सवाल :

दरअसल, हाल ही में Aarogya Setu ऐप में प्राइवेसी को लेकर सवाल उठ रहे थे, इसलिए इस ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में यह बदलाव किए गए हैं। आपको इस ऐप अपडेट करने के बाद ओपन करते ही आपको इसमें टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी में बदलाव वाला मैसेज प्रॉम्प्ट होगा। आपको बस उस में एक्सेप्ट करना होगा। उसके बाद आप इस ऐप पहले की तरह ही इस्तेमाल कर सकेंगे।

बता दें यह रिवाइज्ट टर्म्स ऑफ सर्विस को एक्सेप्ट करने का ऑप्शन अब सभी यूजर्स की ऐप में आएगा और उसे एक्सेप्ट करना अनिवार्य है। बताते चलें कि, यदि कोई यूजर इस ऐप को अपने स्मार्टफोन से अनइंस्टाल, डिलीट या रीमूव कर देगा तो, वह इस ऐप की सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएगा।

Aarogya Setu की लांचिंग :

केन्द्र सरकार ने इस 'Aarogya Setu' (आरोग्य सेतु) ऐप को 2 अप्रैल को लांच किया था और लांच होने से लेकर अब तक इसे लगभग 11 करोड़ भारतीय इस्तेमाल कर रहे हैं यह एक कोरोना वायरस कांटेक्ट टेस्टिंग ऐप हैं। केन्द्र व राज्य सरकारों ने इस ऐप को विमान या रेल किसी भी यात्रा के दौरान यात्रा करने वाले को इसे फोन में रखना अनिवार्य कर दिया है। इसमें अब नए 6 टर्म्स ऑफ़ सर्विस प्राइवेसी पॉलिसी को जोड़ दिया गया है। इन किए गए बदलावों के तहत यूजर्स को इस ऐप से सस्पेंड नहीं किया जाएगा चाहे वह इस ऐप के टर्म ऑफ सर्विस को पूरा कर पाते हो या नहीं। इस ऐप में हुए बदलाव निम्नलिखित हैं।

'Aarogya Setu' ऐप में हुए बदलाव :

  1. यदि कोई यूजर इस ऐप की टर्म ऑफ़ सर्विस को पूरा करने में सफल नहीं है तब भी उस यूजर को इस ऐप से सस्पेंड नहीं किया जाएगा।

  2. इस ऐप को कन्वीनियंस सर्विस और ईपास फीचर के लिए रिफ्रेश कर दिया गया है।

  3. नए फीचर्स के तहत यदि फोन साथ में नहीं होने वाले कॉन्सिक्वेंसेज के लिए क्लारिफिकेशन का प्रावधान रखा गया है।

  4. इस ऐप से रिवर्स इंजीनियरिंक और टैम्परिंग रिस्ट्रीक्शन को हटा दिया गया है।

  5. सरकार द्वारा लिए जाने वाले कुछ एक्सन और डिस्क्लेमर्स को इस ऐप में जोड़ दिया गया है।

  6. डिफेक्ट रिपोर्टिंग करने के लिए लिहाज से इसमें कॉन्टैक्ट की जानकारी फीचर को जोड़ दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT