Sonu Sood and Spice Money Partnership
Sonu Sood and Spice Money Partnership Syed Dabber Hussain - RE
व्यापार

सोनू सूद और स्पाइस मनी के बीच हुई पार्टनरशिप, ग्रामीण उद्यमी होंगे डिजिटल

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय में कई कंपनियों की पार्टनरशिप की खबर सामने आई हैं। लॉकडाउन के दौरान भी कई कंपनियां ऐसी है जिन्होंने निवेश कर दूसरी कंपनियों में हिस्सेदारी हासिल की है। वहीं, अब लॉकडाउन में एक सुपर हीरो की तरह गरीबों की मदद के लिए आगे आए अभिनेता अभिनेता सोनू सूद से जुड़ी खबर सामने आई है कि, उन्होंने भी स्पाइस मनी नाम की एक कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है।

सोनू सूद और स्पाइस मनी की पार्टनरशिप :

दरअसल, अभिनेता सोनू सूद और स्पाइस मनी के बीच डील फ़ाइनल हो चुकी है। इस हिस्सेदारी के तहत स्पाइस मनी कंपनी सोनू सूद के साथ मिलकर ग्रामीण उद्यमियों को डिजिटल और वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में काम करेगी। ये दोनों एक साथ मिलकर गांवों और कस्बों में एक उद्यमी मानसिकता बनाने तैयार करने के लिए काम करेंगे। बता दें, दोनों के बीच हुई इस डील के फाइनल होने के बाद सोनू सूद कंपनी में इक्विटी हिस्सेदारी के मालिक बन गए है। इतना ही नहीं उनकी नियुक्ति गैर-कार्यकारी सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में की गई है।

सोनू सूद, स्पाइस मनी के पहले ब्रांड एंबेसडर :

बताते चलें, लॉकडाउन से लेकर अब तक अभिनेता सोनू सूद सैकड़ों नेक काम कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में गरीबों को फ्री में रिक्शे देने का ऐलान किया था। वहीं, सोनू, स्पाइस मनी कंपनी के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान उनके द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भी काम करेंगे। बता दें, इन्हे अब कंपनी के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। सोनू सूद स्पाइस मनी कंपनी के साथ मिलकर उद्यमियों को डिजिटल प्रोडक्ट के लिए काम करेंगे। जिससे वह भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से तेजी से डिजिटल कारोबार शुरू कर सकें। इसके अलावा बता दें, सोनू सूद, स्पाइस मनी कंपनी के पहले ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं।

स्पाइस मनी के संस्थापक का बयान :

स्पाइस मनी के संस्थापक दिलीप मोदी ने एक बयान में कहा, 'हम भारतीयों को अपने घरों और परिवारों को छोड़े बिना एक स्वतंत्र आजीविका कमाने में टेक्नोलॉजी की शक्ति का उपयोग करने में मदद करेंगे।'

स्पाइस मनी के संस्थापक का बयान :

स्पाइस मनी के संस्थापक दिलीप मोदी ने एक बयान में कहा, "हम भारतीयों को अपने घरों और परिवारों को छोड़े बिना एक स्वतंत्र आजीविका कमाने में टेक्नोलॉजी की शक्ति का उपयोग करने में मदद करेंगे।'' गौरतलब है कि, स्पाइस मनी की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। कंपनी अपने संचालन की शुरुआत के बाद से अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत में अपने लगभग 90% डिजिटल उद्यमियों के साथ वित्तीय समावेशन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT