यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने की FD पर खास स्‍कीम पेश
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने की FD पर खास स्‍कीम पेश Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने की FD पर खास स्‍कीम पेश, शगुन को देख की ब्याज में बढ़त

Kavita Singh Rathore

Unity Small Finance Bank Special FD Scheme : देश के सभी बैंक प्रतिस्पर्धा के चलते अपने ग्राहकों को एक से एक सेवाएं प्रदान करने में लगी रहती हैं। क्योंकि, आज सरकारी हो या प्राइवेट सभी बैंक ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बटोरने में लगे रहते हैं। इसी कड़ी में पिछले कुछ समय से कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी करके अच्छी से अच्छी सेवा देने की कोशिश की हैं। इन्हीं बैंकों की राह चलकर अब प्राइवेट सेक्टर के 'यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक' (Unity Small Finance Bank) ने भी अपने ग्राहकों के लिए FD पर खास स्कीम की पेशकश की है।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्कीम :

दरअसल, देश में बढ़ रही महंगाई के चलते सभी बैंक अपने ग्राहकों कुछ धनराशी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) के तौर पर सेव करने का मौका दे रही है। जिस पर बैंक आपको ब्याज भी देता है। वहीँ, बीते कुछ ही दिनों में कई बैंकों द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी करने के बाद 'यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक' अपनी FD पर खास स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम के तहत बैंक-

  • सामान्य लोगों को इस अवधि की FD पर 8.50% ब्याज देगा

  • सीनियर सिटिजन्स को 181 और 501 दिनों की FD पर 9% का ब्याज देगा

शगुन को देख की ब्याज में बढ़त :

बताते चलें, 'यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक' ने हाल ही में स्पेशल FD प्लान ‘शगुन’ को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स को ध्यान में रखते हुए ही ब्याज दरों में बढ़त दर्ज करने का फैसला किया है। बता दें, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मात्र नवंबर में ही यह दूसरी बार अपनी FD की ब्याज दरों में बढ़त दर्ज की है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट यानी 2 करोड़ रुपये से ज्यादा वाली FD की ब्याज दरों में भी बढ़त दर्ज हुई है।इस बढ़त के बाद सालाना दर -

  • Callable बल्क डिपॉज़िट पर 8% ब्याज दिया जाएगा

  • नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर 8.10% ब्याज दिया जाएगा

सेविंग अकाउंट में भी बढ़ी ब्याज दर :

जानकारी के लिए बता दें, यूनिटी बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी बढ़त दर्ज की है। इस बढ़त के तहत बैंक के सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये तक रखने पर 6%, जबकि एक लाख से ज्यादा के डिपॉजिट पर 6% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'इन फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान में से प्रीमैच्योर विड्रॉल करने पर देय ब्याज दर एफडी की अवधि के हिसाब से शून्य से 1.00% तक रहेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT