Special train for Delhi to Madhya Pradesh for workers
Special train for Delhi to Madhya Pradesh for workers Social Media
व्यापार

श्रमिकों को दिल्ली से मध्य प्रदेश पहुंचाने हेतु चलाई स्पेशल ट्रेन

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन के दौरान घरों से दूर दूसरे शहर में फंसे हुए लोगों के लिए ख़ुशख़बरी। कोरोना वायरस जैसे जानलेवा वायरस से फैल रहे संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में लॉकडाउन की घोषणा की थी और बढ़ते मामलों को देखते हुए हालातों पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन को लगातार आगे भी बढ़ाया जा रहा है। इस पूरे लॉकडाउन के दौरान भारत की रेलवे सुविधा भी ठप्प पड़ी है। परन्तु ऐसे में बहुत से प्रवासी कामगार, श्रमिक, स्टूडेंट या अन्य कई लोग अपने घरों से दूर फंस कर रह गए थे। इसलिए ही इन श्रमिकों को देखते हुए स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं।

पहली स्पेशल ट्रेन :

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में बहुत से श्रमिक घरों से दूर फंसे हुए हैं। उन्हें सरकार द्वारा उनके घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया गया है। वहीं, सरकार ने रेलवे को इसके लिए कुछ स्पेशल ट्रेने चलने की अनुमति देदी है। इसी के तहत दिल्ली में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचने के लिए आज पहली स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है। यह दिल्ली से मध्यप्रदेश के लिए रवाना की जा रही है। बताते चलें कि इस स्पेशल यह ट्रेन लगभग 1,200 प्रवासियों को सवार करके उनके घर यानि मध्यप्रदेश छोड़ा जाएगा।

अलग-अलग राज्यों ने सरकार से की बात :

बताते चलें, सरकार घर से दूर फंसे लोगों को घर पहुंचने के लिए दिल्ली सरकार बिहार और उत्तर प्रदेश व अलग-अलग राज्यों की सरकार के साथ भी बातचीत कर रही है। जिससे इन राज्यों के कामगारों और श्रमिकों को वापस उनके घर भेजा जाएगा। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया है कि, "हम उन प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ करना चाहते हैं जो, जल्द ही अपने घर वापस जाना चाहते हैं।'

सार्वजनिक परिवहन जल्द चलने की उम्मीद :

गौरतलब है कि, रेलवे द्वारा सबसे पहले 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया गया था उसके बाद लॉक डाउन की समय अवधि बढ़ा कर पहले 3 मई तक की गई थी फिर इसे और बढ़ा कर 17 मई तक कर दिया गया है। इसी के चलते रेलवे और हवाई यात्राओं सहित सार्वजनिक परिवहन की भी सभी सुविधाएं रद्द कर दी गई हैं। हालाकिं, कल ही कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सार्वजनिक परिवहन के जल्द चलने को लेकर उम्मीद जताई है, इस बारे में और जानकारी जाने के लिए - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT