कल से शुरू होगा गोरखपुर, कानपुर और जम्मू के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन
कल से शुरू होगा गोरखपुर, कानपुर और जम्मू के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

कल से शुरू होगा गोरखपुर, कानपुर और जम्मू के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के चलते सभी परेशान हैं, परन्तु काफी समय तक लगातार रहे लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक मंदी के हालात बनने लगे थे। इसलिए धीरे-धीरे करके लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। इनमें रेल यात्राएं भी शामिल हैं। भारत में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच भी होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए रेलवे द्वारा देश में अब तक कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की जा चुकी है। वहीं, रेलवे द्वारा कुछ अन्य और ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है।

इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें :

रेलवे द्वारा होली के फेस्टिव सीजन के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन देशभर में अलग अलग रूट्स पर किया जाएगा। वहीं, रेलवे द्वारा अब दोबारा की गई घोषणा के तहत कुछ नए रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस ट्रेनों में यात्रियों को रिजर्वेशन करा कर प्रवेश मिलेगा। बता दें, इन रूट्स में गोरखपुर, कानपुर और जम्मू के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। बता दें, रेलवे ने होली को ध्यान में रखते हुए ये स्पेशल ट्रेन यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए शुरु की हैं।

अप एंड डाउन चलेंगी ट्रेनें :

रेलवे द्वारा यह स्पेशल ट्रेनों का संचालन अलग-अलग दिशाओं से पूर्वांचल के लिए किया जाएगा। इसके तहत यह स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर टू सिकंदराबाद, कानपुर सेंट्रल टू अमृतसर, न्यू जलपाईगुड़ी टू जम्मूतवी के लिए चलाई जाएंगी। बता दें, यह सभी स्पेशल ट्रेनें अप एंड डाउन चलेंगी। जबकि, रेलवे द्वारा पहले ही लखनऊ टू छपरा, छपरा टू फर्रुखाबाद, दिल्ली टू जोधपुर, लखनऊ टू चंडीगढ़ और अहमदाबाद टू श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा तक के लिए अप एंड डाउन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था।

ये पड़ेंगे स्टेशन :

बताते चलें, रेलवे द्वारा कल यानि गुरुवार से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में दिल्ली से जोधपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं। ये ट्रेने इस प्रकार चलेंगी -

  • ट्रेन नंबर 07003/07004 सिकंदराबाद- गोरखपुर-सिकंदराबाद के बीच 25 मार्च से चलेगी। जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 07004 गोरखपुर से सिकंदराबाद के लिए 30 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से शाम 5 बजकर 25 मिनट पर चलकर तीसरे दिन सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन के बीच में झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, बाराबंकी व गोंडा स्टेशन दोनों दिशाओं में पड़ेंगे।

  • ट्रेन नंबर 09049/09050 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत के बीच 26 मार्च से चलेगी। जबकि, वापसी में मुजफ्फरपुर से सूरत के लिए यह स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को चलेगी। इस ट्रेन के बीच में बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा व हाजीपुर स्टेशन दोनों दिशाओं में पड़ेंगे।

  • ट्रेन नंबर 04145/04146 कानपुर सेंट्रल-अमृतसर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अप्रैल को चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से शाम 5 बजकर 50 मिनट पर चलेगी व अगले दिन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04146 अमृतसर-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 6 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को अमृतसर से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चलेगी व अगले दिन तड़के 4 बजकर 50 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन के बीच में उन्नाव, बालामऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, अंबाला, राजपुरा, साहनेवाल, लुधियाना, फगवाड़ा, जलंधर तथा ब्यास स्टेशन दोनों दिशाओं में पड़ेंगे।

  • ट्रेन नंबर 05703 न्यूजलपाईगुडी-जम्मूतवी स्पेशल 24 मार्च को को चलेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से रात 9 बजकर 30 मिनट पर चलेगी व तीसरे दिन दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर जम्मूतवी पहुंचेगी। इस ट्रेन के बीच में किशनगंज, कटिहार, कारागोला रोड, नौगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट व कठुआ स्टेशन दोनों दिशाओं में पड़ेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT