special trains reservation started from today
special trains reservation started from today Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

त्योहारी सीजन पर चलाई गयीं स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग आज से शुरू

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के चलते सभी परेशान हैं, परन्तु काफी समय तक लगातार रहे लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक मंदी के हालात बनने लगे थे। इसलिए धीरे-धीरे करके लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। इनमें रेल यात्राएं भी शामिल हैं। वहीं, अब भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना प्रकोप के बीच त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा देश में अन्य 13 स्पेशल ट्रेनें का संचालन शुरू करने की घोषणा की गई है। हालांकि, ये ट्रेनें दिवाली और छठ के त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए लिमिटेड समय के लिए चलाई जाएंगी। रेलवे की तरफ से दिवाली और छठ से पहले इन पूजा स्पेशल गाड़ियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है।

आज से शुरु बुकिंग :

रेलवे ने छठ पूजा और दीपावली जैसे फेस्टिव सीजन के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनों के संचालन की योजना के तहत 13 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन पाने के लिए आज से बुकिंग शुरू कर दी गई है। यदि किसी यात्री को रिजर्व सीट नहीं मिल रही हो तो वह इन स्पेशल ट्रेनों के रूटों पर पड़ने वाले स्टेशनों के लिए रिजर्वेशन करा सकते हैं। रेलवे ने अनोखे अंदाज में ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है कि, ज्यादा ट्रेन, ज्यादा सुरक्षा, कम भीड़।

कब से कब तक चलेंगी ट्रेनें :

बताते चलें, रेलवे ने हाल ही में 15 अक्टूबर से 200 ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी। इसके अलावा रेलवे ने अब फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए 20 अक्टूबर से अन्य 392 और ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक के लिए चलाई जाएंगीं। बता दें, रेलवे मंत्रालय द्वारा कई क्षेत्रों की मांग पर 196 जोड़ी ट्रेनों को चलाने के लिए मंजूरी दी है। इस मंजूरी से यह ट्रेनें लखनऊ, कोलकाता, पटना, वाराणसी जैसी जगहों से शुरू की जाएंगीं। इसके अलावा यह ट्रेनें रोजाना, हफ्ते में चार बार, हफ्ते में एक बार चलने वाली ट्रेनें शामिल की गई हैं।

रेलवे का सनुरोध :

रेलवे द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि, अगर उन्हें ट्रेन संबंधी, मसलन ठहराव, टाइमिंग या ट्रेन क्लास को लेकर जानकारी चाहिए तो वे पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क करें। सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT