SpiceJet की फ्लाइट की फिर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
SpiceJet की फ्लाइट की फिर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग Social Media
व्यापार

SpiceJet की फ्लाइट की फिर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, कोलकाता से जा रही थी जबलपुर

Kavita Singh Rathore

राजस्थान, भारत। कई बार विमान में कोई घटना घट जाने, किसी घटना की आशंका होने, तकनीकी खराबी या अन्य किसी भी कारण के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ती है। ऐसा ही आज कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एयरपोर्ट) से एयरलाइन कंपनी 'SpiceJet' (स्पाइसजेट) के विमान में उड़ान भरी थी जिसकी जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस मामले में तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। जानिए क्या है पूरा मामला...

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, हवाई सेवा प्रदाता एयरलाइन कंपनी SpiceJet कंपनी को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार इमरजेंसी लैंडिंग कराने को लेकर शिकायतें सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब SpiceJet के विमान की ही एक और शिकायत सामने आ गई है। इस शिकायत के तहत SpiceJet का विमान नंबर SG-3002 गुरुवार की सुबह सवा 6 बजे कोलकाता से जबलपुर की तरफ जा रहा था, लेकिन उड़ान भरने के बाद विमान की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि, विमान के उड़ान भरते ही हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी आ गई थी। इसके बाद पायलट ने अपनी सूझबूझ से तकनीकी खराबी को दूर करवाने के लिए जयपुर में विमान को उतारने का फैसला किया।

जयपुर में सही होगी विमान कि गड़बड़ी :

बताते चलें, जिस विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है, वह कोलकाता से जबलपुर कि तरफ जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही पायलट को एयरक्राफ्ट के हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी का पता चल गया। जिस समय विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई, उस समय विमान में लगभग 25 यात्री सवार थे। हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है और सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। पायलट ने जयपुर में एयर ट्रेफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना देने के बाद इस विमान की लैंडिंग कराई। जयपुर में विमान में आई गड़बड़ी को सही किया जा रहा है। जिसके बाद यह अपनी यात्रा पूरी करेगा। फ़िलहाल यात्रियों को दूसरे विमान से जबलपुर भिजवाने की व्यवस्था कि गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT