Spicejet फिर से शुरू करेगा अपनी खास 'स्पाइसलॉक' सेवा
Spicejet फिर से शुरू करेगा अपनी खास 'स्पाइसलॉक' सेवा Social Media
व्यापार

Spicejet फिर से शुरू करेगा अपनी खास 'स्पाइसलॉक' सेवा

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। हवाई सेवा प्रदाता एयरलाइन कंपनी SpiceJet कंपनी को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार इमरजेंसी लैंडिंग कराने को लेकर शिकायतें सामने आ रही है। जबकि कोई भी एयरलाइन कंपनी अपने ग्राहकों को परेशान नहीं करना चाहती है,बल्कि अपनी खास सेवाओं से अपने ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश ही करती है। इसी कड़ी में अब Spicejet अपनी अनूठी सेवा'स्पाइसलॉक' (SpiceLock) को फिर से शुरू करने जा रहा है। इस बारे में गुरुवार को घोषणा की गई है।

Spicejet फिर से शुरू करेगी अपनी सेवा :

दरअसल, Spicejet ने गुरुवार को अपनी खास सेवा 'स्पाइसलॉक' (SpiceLock) को फिर से शुरू करने की जानकारी दी है। कंपनी ने अपनी इस सेवा को कुछ समय पहले बंद कर दिया था। इस सेवा के तहत यात्रियों को एक खास सुविधा मिलती है। वो यह है की यात्री बिना नाम के 48 घंटे के लिए अपना वांछित किराया लॉक कर सकता है और एयरलाइन यात्री को इसकी अनुमति देती है। इस सेवा का मुख्य फायदा यह है कि, यात्रियों को किराया महंगा होने या विमान में सीट फुल होने पर भी किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यात्री इन सब की चिंता के बिना अपनी यात्रा की योजना बना सकते है।

Spicejet की फेयर लॉकिंग सेवा :

स्पाइसलॉक Spicejet की फेयर लॉकिंग सेवा है। जिससे माध्यम से ग्राहक कहीं भी जाने के लिए पहले से बुकिंग और सीट आरक्षित कर सकते है। जिससे किराया बुकिंग से फ्लाइट वाले दिन की अवधि के बीच बढ़ भी जाए तो यात्री बेफिक्र होकर बुकिंग करने वाले अमाउंट में यात्रा कर सकता है। यात्री इस सेवा का लाभ अपने नाम के साथ या बिना नाम भी ले सकता है। यह सेवा यात्रा को अतिरिक्त सुरक्षित और सुविधाजनक बनती है। इसके अलावा इस सेवा के माध्यम से यात्री Spicejet की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही फ्लाइट्स में यात्रा कर सकते हैं।

कितने दिन पहले करें बुकिंग :

बताते चलें, यदि आप इस सेवा का लाभ लेने का मन बना रहे हैं तो, जान लें कि, आपको इस सेवा का लाभ लेने के लिए कितने दिन पहले बुकिंग करना होगा। यह सेवा उन उड़ानों पर लागू होती है जो यात्रा की तारीख से घरेलू उड़ानों में बुकिंग की तारीख से कम से कम 7 दिन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 15 दिन पहले की गई हो। इसके अलावा यह सेवा 99 रुपये से शुरू होने वाले मामूली शुल्क के भुगतान पर भी लागू होती हैं।

Spicejet का बयान :

ऐसा माना जा रहा है कि, एयरलाइन कंपनियां इस तरह के ऑफर इसलिए ला रही हैं क्योंकि, सरकार ने हाल ही में हवाई किराए से सीमा हटा दी है। वहीं, Spicejet की इस सेवा की घोषणा के साथ ही Spicejet द्वारा आशीष कुमार को अपना मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की भी जानकारी दी गई है। Spicejet ने बयान में बताया है कि, 'कुमार ने नौ सितंबर से अपना पदभार संभाला। कुमार ने संजीव तनेजा का स्थान लिया है। तनेजा ने 31 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले कुमार जनवरी, 2019 से इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज में कॉरपोरेट वित्त मामलों के उपाध्यक्ष थे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT