Starbucks ने की नए CEO के नाम की घोषणा
Starbucks ने की नए CEO के नाम की घोषणा Social Media
व्यापार

Starbucks ने की नए CEO के नाम की घोषणा, भारतीय मूल के ये शख्स संभालेंगे पद

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। हर क्षेत्र की कंपनियों में फेरबदल किया जाता रहा है। इस फेरबदल के तहत कंपनियां समय-समय पर लोगों के पदों में बदलाव करती हैं। वहीं, अब इन्हीं कंपनियों की राह चलकर दुनिया की दिग्गज कॉफी कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने भी बड़ा फैसला लेते हुए कंपनी के लिए नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। कंपनी ने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के नाम की जानकारी घोषणा कर दी है।

Starbucks ने की नए CEO की नियुक्ति :

दरअसल, दुनिया की दिग्गज कॉफी कंपनियों में एक नाम स्टारबक्स (Starbucks) ने भी शुमार है। वहीं, अब कंपनी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कंपनी के लिए नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर लक्ष्मण नरसिंह्मन का नाम नेमीनेट किया है। बता दें, 55 वर्षीय लक्ष्मण नरसिंह्मन भारतीय मूल के हैं और वह अब Starbucks के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर जाने जाएंगे। बता दें, नरसिंह्मन लंदन को इस पद को ग्रहण करने के लिए अमेरिका स्थानांतरित होना पड़ेगा। हालांकि, वह 1 अप्रैल 2023 से CEO का पद ग्रहण करेंगे। Starbucks ने घोषणा कर बताया था कि, 'नरसिंह्मन कंपनी के अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्टारबक्स के निदेशक मंडल के सदस्य बनेंगे।'

लक्ष्मण नरसिंह्मन का वर्तमान काम :

बताते चलें, वर्तमान समय में लक्ष्मण नरसिंह्मन लंदन से अमेरिका के सिएटल में स्थानांतरित होने के बाद एक अक्तूबर 2022 को भावी CEO रहेंगे। हालांकि, वह CEO का पदभार अगले साल से संभालेंगे। फिलहाल तब तक नरसिंह्मन अंतरिम CEO हॉवर्ड शुल्त्स के साथ मिलकर काम करेंगे। जानकारी के लिए बता दें, लक्ष्मण नरसिंह्मन इससे पहले रेकिट (Reckitt), लॉयसोल (Lysol) और बेबी फॉर्मूला निर्माता इनफैमिल (Enfamil) में भी कार्यभार संभाल चुके हैं।

कल ही छोड़ा Reckitt से पद :

लक्ष्मण नरसिंह्मन ने गुरुवार को ही ब्रिटेन के रेकिट बेंकिजर ग्रुप (Reckitt Benckiser Group) के मुख्य कार्यकारी का पद छोड़ने का फैसला लेते हुए घोषणा की थी। Reckitt छोड़ने के बाद कंपनी के शेयर मूल्य में चार फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, स्टारबक्स की चेयरमैन मेलोडी हॉब्सन ने बताया है कि, 'कंपनी का मानना है कि हमें अपने अगले सीईओ के रूप में एक असाधारण व्यक्ति मिला है। नरसिंह्मन ने कारोबारी दुनिया में कई अहम काम कर काफी ख्याति अर्जित की है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT