Share Market
Share Market Raj Express
व्यापार

मध्य-पूर्व संकट गहराने की आशंका के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों के 2.39 लाख करोड़ डूबे

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • इजराइल-हमास युद्ध गहराने की आशंका से आज शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट

  • ब्रॉडर मार्केट में भी आज के कारोबार में बिकवाली का दबाव दिखाई दिया

  • आज फार्मास्युटिकल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान मेें बंद हुए

राज एक्सप्रेस। इजराइल-हमास के बीच युद्ध गहराने की आशंका के बीच बुधवार 18 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखने में आई। सेंसेक्स जहां 550 अंक टूटकर 66,000 के स्तर के नीचे चला गया। जबकि निफ्टी में 140.40 और बैंक निफ्टी 520.80 अंक की बड़ी गिरावट देखने में आई। इस गिरावट की वजह से निवेशकों में हड़कंप मच गया है। आज हुई गिरावट की वजह से निवेशकों के करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये डूब गए। ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली का यह दबाव देखने में आया।

आज बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.85 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। जबकि, स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.32 फीसदी गिरावट देखने में आर्ई। फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 551.07 अंक की गिरावट के साथ 65,877.02 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 140.40 अंक या 0.71% टूटकर 19,671.10 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप गिरकर 321.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो मंगलवार को 323.82 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनियों के मार्केट कैप आज करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये की कमी देखने में आई। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ गई है। आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्स के 30 में से केवल 4 शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक 1.92 फीसदी की तेजी देखने में आई। जबकि सन फार्मा, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर करीब 0.27% से लेकर 1.46% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 8 शेयर आज गिरावट में बंद हुए। इसमें से बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा 2.85 फीसदी की गिरावट देखने में आई। बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1.42 फीसदी से लेकर 2.02 फीसदी तक गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसय़ई) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या सबसे अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,843 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,456 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,245 शेयरों में गिरावट देखी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT