Stryder ने लांच की दो नई इलेक्ट्रिक साइकिल
Stryder ने लांच की दो नई इलेक्ट्रिक साइकिल Social Media
व्यापार

Stryder ने लांच की दो नई इलेक्ट्रिक साइकिल Contino ETB 100 और Voltic 1.7

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज देश में पेट्रोल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। ऐसे में लोग अब वाहनों के नाम पर इलेक्ट्रिक वाहनों का चुनाव करते हुए नजर आरहे हैं। हालांकि, यह एक अलग कारण है, लेकिन भारत सरकार पिछले काफी समय से इलेक्ट्रिक वाहनों को देशभर में बढ़ावा दे रही है। इसी कारण अब कई कंपनियां भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच करती नजर आरही हैं। इनमें दो पहिया और चार पहिया दोनों तरह के वाहन शामिल हैं। वहीं, अब तो मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल भी नजर आने वाली हैं।

स्ट्राइडर ने लांच की दो इलेक्ट्रिक साइकिल :

दरअसल, भारतवासियों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति झुकाव को देखते हुए अब कई नई कंपनियां भी अपने-अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में लीडिंग साइकिल ब्रांड टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी 'स्ट्राइडर' (Stryder) अपनी दो नई इलेक्ट्रिक साइकिल की पेशकश की है। कंपनी ने इन दोनों ई-साइकिल को Contino ETB 100 और Voltic 1.7 नाम से लॉन्च किया है। यदि आप प्रतिदिन 35 से 40 किलोमीटर का सफर करते हैं तो, यह आपको काफी पसंद आ सकती है। इन दोनों ई-साइकिल की खासियत यह है कि, इन दोनों में ज्यादा कुछ खास अंतर नहीं है। कंपनी ने इन्हें शहरी युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।

कंपनी का दावा :

कंपनी ने इन साइकिल्स को लेकर यह दावा किया है कि, यह साइकिल्स इको-मोबिलिटी साधन साबित होंगी। साथ ही यह काफी किफायती हैं। Contino ETB 100 भारत का एक गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट है, जो लगभग सभी भारतीय क्षेत्रों में ई बाइक चलाने के अनुभव में बदलाव लाने के मकसद से उतारी गई है। कंपनी ने इस शहरी कम्यूटर सेगमेंट ई-बाइक Voltic 1.7 की शुरूआती कीमत 29,995 रुपये तय की है। साथ ही कंपनी इन दोनों ई-बाइक पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है।

ई-बाइक की खासियत :

  • Stryder Voltic 1.7 में शक्तिशाली मोटर दी गई है।

  • इसमें लिथियम-आयन बैटरी के चलते यह सबसे ज्यादा कंपीटिटिव ई बाइक बन जाती है।

  • इन दोनों ई-बाइक को 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। ​

  • इन्हें केवल 6 पैसे प्रति किमी की रनिंग कॉस्ट से इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • एक बार में चार्ज करने पर 60 किमी की राइडिंग रेंज तय कर सकती हैं।

  • ARAI- कंप्लेंट लाइटवेट बाइक Contino ETB-100 में स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स के अलावा सात स्पीड और तीन राइड मोड दिए गए हैं।

कंपनी का कहना :

Stryder कंपनी ने कहा कि, 'हाल के दिनों में ई-बाइक इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट के एक शानदार साधन के रूप में उभरी है। ईंधन की बढ़ती लागत ने ऐसे परिवहन विकल्पों की तलाश को और तेज कर दिया है।' स्ट्राइडर साइकिल प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता ने कहा, 'भारतीय क्षितिज पर ई-बाइक और तेजी से विकसित होने वाले इस सेगमेंट के लिए गेम चेंजर बनने जा रही है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT