पहली तिमाही सुंदरम फास्टनर्स को हुआ करोड़ों का मुनाफा
पहली तिमाही सुंदरम फास्टनर्स को हुआ करोड़ों का मुनाफा  Social Media
व्यापार

पहली तिमाही सुंदरम फास्टनर्स को हुआ करोड़ों का मुनाफा

Author : Kavita Singh Rathore

तमिलनाडु, भारत। देश में पिछले साल कोरोना के चलते बने माहौल के कारण हर एक सेक्टर का हाल कुछ बुरा ही रहा है, लेकिन इस साल तक आते-आते कई कंपनियों ने पटरी पर आना शुरू कर दिया था। हालांकि, इस साल की शुरुआत में कई सेक्टर की कंपनियों के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई और कई को मुनाफा हुआ है। वहीं, अब तमिलनाडु के मदुरई स्थित टीवीएस ग्रुप (TVS Group) की कंपनी सुंदरम फास्टनर्स ने अपने 30 जून 2021 को समाप्त पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार, कंपनी को काफी मुनाफा हुआ है।

सुंदरम फास्टनर्स का मुनाफा :

दरअसल, तमिलनाडु के मदुरई स्थित TVS ग्रुप की कंपनी सुंदरम फास्टनर्स ने 30 जून 2021 को समाप्त पहली तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बता दें, यह वह समय है जब देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का आतंक छाया हुआ था। इन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई कठिनाइयों के बीच भी अप्रैल से जून तक सुंदरम फास्टनर्स कंपनी को 112.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि, पिछले साल सामान अवधि में कंपनी को 23.48 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था।

कंपनी ने की विज्ञप्ति जारी :

इस मामले में कंपनी की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि, 'परिचालन से कंपनी का राजस्व एक साल पहले की समान अवधि में 276.73 करोड़ रुपये की तुलना में समीक्षावधि तिमाही में 938.81 करोड़ रुपये रहा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सम्मिलित आधार पर, कंपनी की घरेलू और विदेशी सहायक कंपनियों ने समीक्षावधि तिमाही के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन दर्ज किया है।' जानकारी के लिए बता दें, फास्टनर एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसका ज्यादातर उपयोग कारों और इलेक्ट्रिक उपकरणों में दो या दो से ज्यादा सामानों को मशीन के जरिए जोड़ने के लिए किया जाता है।

कंपनी का कहना :

कंपनी का कहना है कि, 'सुंदरम फास्टनर्स ने 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान एक मजबूत परिचालन का प्रदर्शन किया है, जो कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिचालन कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद है। इस साल जून तिमाही में कंपनी की घरेलू बिक्री 559.93 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 132.85 करोड़ रुपये था। जून 2021 को समाप्त तीन महीनों में निर्यात बिक्री बढ़कर 356.33 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 135.02 करोड़ रुपये थी।'

प्रबंध निदेशक का कहना :

सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड की प्रबंध निदेशक आरती कृष्णा ने कहा कि, 'वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के दौरान महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, हमने विनिर्माण की योजना बनाकर और साथ ही अपने लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करके एक मजबूत परिचालन प्रदर्शन देने में कामयाब रहे। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे खुलने से मांग में वृद्धि की प्रवृत्ति पैदा करने में मदद मिली, क्योंकि ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) ने अपने उत्पादन स्तर को बढ़ाया। हालांकि, कोविड की दूसरी लहर ने घरेलू मोटर वाहन क्षेत्र पर प्रभाव डाला था।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT