Vedanta shares ran up today
Vedanta shares ran up today Raj Express
व्यापार

सुप्रीम कोर्ट ने स्टरलाइट संयंत्र खोलने की नहीं दी अनुमति, फिर भी वेदांता के शेयरों ने पकड़ी तेजी

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • शीर्ष कोर्ट ने किया स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर संयंत्र को खोलने की अनुमति देने से इनकार

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वेदांता कानूनी दायित्वों का पालन करने में पूरी तरह से विफल रही

  • बाजार की सकारात्मक भावना की वजह से वेदांता के शेयर में आज तेजी देखने को मिली

राज एक्सप्रेस। देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर संयंत्र को फिर से खोलने की अनुमति देने से इनकार करने के बावजूद, बाजार की व्यापक सकारात्मक भावना की वजह से वेदांता के शेयर में आज तेजी देखने को मिल रही है। वेदांता का शेयर इस समय बढ़त के साथ 271.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वेदांता का शेयर आज 265.10 रुपए पर खुला और बढ़कर 272.25 के स्तर पर पहुंच गया। आज की तेजी के बीच कंपनी का शेयर इस समय 3.25 रुपए की तेजी के साथ 271.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने वेदांता की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें कंपनी ने तमिलनाडु स्थित अपने स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर संयंत्र को फिर से खोलने की अनुमति मांगी थी। अदालत ने इस मुद्दे पर विचार करते हुए सतत विकास के महत्व को रेखांकित किया और क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देते हुए इस संयंत्र को अनुमति देने से इनकार कर दिया। पांच दिन तक चली सुनवाई के बाद, शीर्ष कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वेदांता कानूनी दायित्वों का पालन करने में पूरी तरह से विफल रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने कई स्थानों से तांबे के स्लैब को हटाने में असमर्थता, जिप्सम संचालन के लिए सहमति शर्तों का उल्लंघन और खतरनाक कचरे के निपटान के लिए प्राधिकरण का अभाव आदि पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, ने स्वीकार किया कि संयंत्र को बंद करना पसंदीदा विकल्प नहीं था। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कानून और नियमों के बार-बार उल्लंघन किए जाने को देखते हुए, हाईकोर्ट और नियामक प्राधिकरण के पास संयंत्र को बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

इससे पहले की सुनवाई के दौरान, अदालत ने संयंत्र को फिर से खोलने की संभावना का आकलन करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, वेदांता इस प्रस्ताव पर सहमत हो गई और इसके लिए मापदंड़ निर्धारित करने का सुझाव दिया, लेकिन तमिलनाडु सरकार और तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) ऐसी समिति बनाने पर सहमत नहीं हुए। उल्लेखनीय है कि 2018 में भड़के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बंद करने का आदेश दिया था।

आरोप लगाया गया कि पर्यावरणीय उल्लंघन करके संयंत्र को संचालित किया जा रहा था। देश के तांबा उत्पादन में 40% हिस्सेदारी रखने वाले वेदांता ने इस संयंत्र को फिर से शुरू करने के लिए अदालत में चुनौती दी थी। इसके बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने संयंत्र को फिर से खोलने की अनुमति दे दी थी, लेकिन बाद में जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो उसने इस फैसले को पलट दिया था और वेदांता को मद्रास उच्च न्यायालय में जाने का निर्देश दिया था। लंबे समय तक चली कार्रवाई के बाद मद्रास उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट ने संयंत्र को फिर से संचालित करने की अनुमति नहीं दी।

इसके बाद, वेदांता ने संयंत्र और उसके ढांचे की खराब स्थिति का हवाला देते हुए, आवश्यक रखरखाव करने के लिए याचिका लगाई थी। तीसरी तिमाही के जीडीपी के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों की वजह से आज शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। निवेशकों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का कोई असर नहीं दिखाई दिया। आज सुबह वेदांता के शेयर ने 265.10 रुपए पर गिरावट के साथ शुरूआत की। इसके बाद जडीपी आंकड़ों की वजह से आई तेजी से वेदांता का शेयर भी अछूता नहीं रहा। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 272.25 रुपए का आज का हाई बना डाला। आज तीन बजे वेदांता का शेयर 3.50 रुपए या 1.31 फीसदी तेजी के साथ 271.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT