Adani Group
Adani Group Social Media
व्यापार

अडाणी-हिंडनबर्ग केस में Supreme Court ने जांच के लिए बनाई कमेटी, 2 महीने में सौंपेगी रिपोर्ट

Aniruddh pratap singh

राजएक्सप्रेस, नई दिल्ली। अडाणी-हिंडनबर्ग केस में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आदेश दिया है। कोर्ट द्वारा गठित की गई कमेटी की अध्यक्षता रिटायर जस्टिस ए.एम सप्रे करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि SEBI इस मामले में अपनी जांच जारी रखेगी और 2 माह में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सेबी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट और मार्केट में की गई अनियमितताओं समेत दोनों आरोपों पर पहले से जांच कर रही है। सेबी की जांच जारी रहेगी। सेबी को 2 महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करने के शीर्ष कोर्ट ने निर्देश दिए हैं।

6 सदस्यीय टीम करेगी जांच


सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले में जांच के लिए 6 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। इस समिति में अवकाशप्राप्त जस्टिस ए.एम सप्रे के अलावा ओपी भट्ट, जस्टिस केपी देवदत्त, केवी कामत, एन नीलकेणी, सोमेशेखर सुंदरेशन भी शामिल हैं। यह कमेटी अडाणी समूह के शेयरों में की गई कथित गड़बड़ियों से संबंधित जांच करेगी। 

क्या है मामला?


अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने हाल ही में गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। हिंडनबर्ग ने अन्य गड़बड़ियों के अलावा अपनी रिपोर्ट में अडाणी समूह पर बाजार में हेरफेर करने और अकाउंट में धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया था। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। हालांकि, गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया था। उन्होंने दावा किया कि इस रिपोर्ट में जनता को गुमराह किया गया था। यह एक वैश्विक कारोबारी साजिश का नतीजा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि यह दौर जल्दी ही बीत जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT