Supriya Life Science के IPO का अलॉटमेंट अनाउंस
Supriya Life Science के IPO का अलॉटमेंट अनाउंस Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Supriya Life Science के IPO का अलॉटमेंट अनाउंस, जाने आपको मिले या नहीं

Author : Kavita Singh Rathore

Supriya Life Science IPO Allotment : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। वहीं, हाल ही में लांच हुए एक्टिव फार्मास्युटिकल्स इंग्रीडिएंट्स मैन्युफैक्चरर 'सुप्रिया लाइफ साइंस' (Supriya Life Science) के IPO का अलॉटमेंट अनाउंस कर दिया गया है।

Supriya Life Science के IPO का अलॉटमेंट अनाउंस :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं। इन्हीं कंपनियों कि राह चलकर Supriya Life Science कंपनी ने 16 दिसंबर को अपना तीन दिवसीय IPO लांच किया था। जो 20 नवंबर तक खुला निवेशकों के लिए खुला था। वहीं, अब कंपनी ने अपने IPO के अलॉटमेंट अनाउंस कर दिए है। बता दें, इस IPO के लिए कंपनी ने 500 करोड़ रुपए के इश्यू जारी किए थे। साथ ही इसका प्राइस बैंड 265-274 रुपए तय किया गया था। कंपनी के IPO में 200 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 2.26 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रखा गया था और कंपनी का इस IPO से 700 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य था।

IPO अलॉटमेंट स्टेटस करें चेक :

विशेषज्ञों के अनुसार, Supriya Lifescience के इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 112 रुपए पर रहा। जबकि, अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस से 47% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इश्यू आखिरी दिन तक 71.51 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 265-274 रुपए है। जिन लोगों को यह शेयर मिलेगा, निवेशकों के डिमैट अकाउंट में 27 दिसंबर तक शेयर आजाएंगे। आप चेक कर सकते है की आपको IPO मिला है की नहीं। अगर आपने भी कंपनी के IPO के लिए निवेश किया था तो आप BSE की साइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT