Suzuki ने मार्केट में उतारा 'Suzuki Avenis' का 'स्टैंडर्ड एडिशन'
Suzuki ने मार्केट में उतारा 'Suzuki Avenis' का 'स्टैंडर्ड एडिशन' Social Media
व्यापार

Suzuki ने मार्केट में उतारा 'Suzuki Avenis' का 'स्टैंडर्ड एडिशन'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। हम पिछले कई दिनों से एक नाम लगातार सुन रहे हैं, TV और सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से लगातार इसके ऐड देख रहे हैं और वो नाम है 'Suzuki Avenis' (सुजुकी एवेनिस) का। अब तक बस इसकी चर्चा ही चल रही थी, लेकिन अब आप इसे खरीद भी सकते हैं। क्योंकि, जापान की वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने शुक्रवार को Suzuki Avenis के स्टैंडर्ड एडिशन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है।

Suzuki ने लांच किया नया स्कूटर :

अगर आप स्कूटर चलाना पसंद करते हैं और आप जल्द स्कूटर खरीदते हैं तो कंपनी का यह स्कूटर आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन बन सकता है। Suzuki Motorcycle India ने शुक्रवार को ही अपने नए स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर Suzuki Avenis (सुजुकी एवेनिस) को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसको कई दमदार फीचर्स के साथ लांच किया है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें कि, कंपनी ने Suzuki Avenis के स्टैंडर्ड एडिशन को भी लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने इस नए ट्रिम की कीमत 86,500 रुपये तय की है जो कि पिछले बेस ट्रिम की तुलना में 200 रुपये सस्ती है।

Suzuki Avenis के फीचर्स :

  • Avenis में हेडलैंप के साथ ही टेल लैंप के लिए कुछ LED लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है।

  • इसमें ऐसे इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जो सुजुकी 'मोटरसाइकिल से प्रेरित इंडिकेटर्स' कहती है।

  • सुजुकी ने स्कूटर को ईंधन भरने में आसानी के लिए एक बाहरी हिंग-टाइप फ्यूल कैप भी दिया है।

  • कंपनी ने स्कूटर में अन्य सुविधाओं के लिए बड़ा अंडर-सीट स्पेस दिया गया है।

  • Suzuki Avenis स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें FI टेक्नोलॉजी के साथ 125cc इंजन दिया गया है। जो 6,750rpm पर अधिकतम 8.7 PS का पावर और 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

  • यह स्कूटर मात्र 106 किलोग्राम वजन का है जो इसे सेगमेंट के सबसे हल्के स्कूटरों में से एक बनाता है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक का कहना :

सुजुकी कंपनी के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा, "हम भारतीय बाजार में एवेनिस को मिली प्रतिक्रिया के लिए अपने ग्राहकों के आभारी हैं। स्कूटर को एक विचार प्रक्रिया के साथ लॉन्च किया था कि, एक विश्वसनीय इंजन और एडवांस्ड स्पोर्टी डिजाइन वाले उत्पाद में बाजार में खलबली पैदा करने की क्षमता है। यह सच साबित हुआ क्योंकि हमें एवेनिस के लिए ग्राहकों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली। वास्तव में, आज एवेनिस सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के घर से सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादों में से एक बन गया है। एवेनिस के स्टैंडर्ड एडिशन की लॉन्चिंग कंपनी के जेनरेशन Z ग्राहकों को चुनने के ज्यादा ऑप्शन मुहैया कराने की एक कोशिश है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT