तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल की कीमतें घटा कर वाहन चालकों को दी राहत
तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल की कीमतें घटा कर वाहन चालकों को दी राहत Social Media
व्यापार

तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल की कीमतें घटा कर वाहन चालकों को दी राहत

Author : Kavita Singh Rathore

तमिलनाडु, भारत। एक तरफ देश में कोरोना का आतंक लगातार जारी है वहीं, दूसरी तरफ बीते महीनों में पट्रोल-डीजल की कीमतों ने भी काफी कहर बरपाया है। क्योंकि, यह कीमतें लगातार ही बढ़ी हैं। हालांकि, कुछ दिनों के अंतर पर यह कीमतें थमी भी लेकिन ज्यादातर बढ़ी ही हैं। बीते कई दिनों से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं। इन कीमतों के इतनी अधिक बार बढ़ने के चलते लोगों ने तो इनकी कीमतें घटने की भी उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन इसी बीच तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतें घटाने का ऐलान कर वाहन चालकों को हैरान कर दिया। बहरहाल इस कटौती से वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है।

तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला :

दरअसल, आज शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार ने राज्य में पेट्रोल की कीमतें घटाने का ऐलान कर तमिलनाडु वासियों को हैरान कर दिया है। पेट्रोल की कीमतों में यह कटौती 3 रुपये प्रति लीटर की दर से हुई है। बता दें, पेट्रोल की कीमतों में यह कटौती टैक्स में हुई कटौती के चलते हुई है। साथ ही तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा है। तमिलनाडु सरकार का कहना है कि, 'इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। जबकि केंद्र सरकार का काम लोगों को राहत देने का है।'

तमिलनाडु के वित्त मंत्री ने पेश किया बजट :

शुक्रवार को तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने विधानसभा में संशोधित बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बातों पर चर्चा की। इनमें मुख्य तौर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें रही। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि,

'सरकार ने पेट्रोल पर कर में तीन रुपये प्रति लीटर कटौती का फैसला किया है। मैं सदन को बताते हुए बहुत खुश हूं कि सरकार ने पेट्रोल पर कर की प्रभावी दर को तीन रुपये प्रति लीटर कम करने का फैसला किया है। इस कदम से राज्य में लोगों को राहत मिलेगी। इससे राज्य सरकार को हालांकि, सालाना 1,160 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा। मई 2014 में पट्रोल पर कुल कर को 10.39 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर केंद्र सरकार ने अब 32.90 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इसी तरह मई 2014 में डीजल पर लगने वाले कर को 3.57 रुपये से बढ़ाकर 31.80 रुपये प्रति लीटर कर दिया। तमिलनाडु में 2.63 करोड़ दोपहिया वाहन है, जो गरीबों के लिए परिवहन का सबसे लोकप्रिय साधन बन गया है। उन्हें पेट्रोल की बढ़ती कीमत की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।'
पलानीवेल त्यागराजन, तमिलनाडु वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने की मुख्यमंत्री की तारीफ :

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की तारीफ करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री एम के स्टालिन मजदूर गरीब और मध्यम वर्ग के दर्द को महसूस करते हैं। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने दरअसल विधानसभा चुनावों के दौरान उनकी सरकार बनने पर पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का वादा किया था।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT