तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने IPO लाने हेतु SEBI के पास जमा किए डॉक्यूमेंट्स
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने IPO लाने हेतु SEBI के पास जमा किए डॉक्यूमेंट्स Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने IPO लाने हेतु SEBI के पास जमा किए डॉक्यूमेंट्स

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी है। वहीं, अब तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) भी जल्द अपना IPO लाने की तैयारी में जुटी हुई है। इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास डॉक्यूमेंट्स जमा किए हैं।

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लाने जा रहा IPO :

दरअसल, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक जल्द ही पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO लाने की योजना तैयार कर रहा है। क्योंकि, बैंक आने वाले कुछ समय में ही फंड जुटाने की योजना तैयार कर रहा है। इस IPO को लाने की तैयारी में बैंक ने मार्केट रेगुलेटर रेगुलेटरी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए हैं। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स यानी DRHP के मुताबिक, 'बैंक कुल 15,840,000 शेयर्श जारी करेगा। जिसमें 15,827,495 फ्रेश शेयर्स जारी किए जाएंगे, जबकि 12,505 इक्विटी शेयर्स मौजूदा शेयरहोल्डर्स के द्वारा बेचे जाएंगे।'

बैंक ने DRHP में बताया :

बैंक ने DRHP में जानकारी देते हुए बताया है कि, 'बैंक IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल अपनी भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और टियर 1 कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगा। बैंक एक्सचेंज पर शेयर की लिस्टिंग तक प्री-ऑफर प्लेसमेंट के जरिए शेयर जारी करने पर विचार नहीं कर रहा है। इसके अलावा एक्सिस कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर और SBI कैपिटल मार्केट्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे। जबकि रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम प्राइवेट लिमिटेड है।'

तमिलनाडु में बैंक के ग्राहक :

बताते चलें, वर्तमान समय में तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की कई ब्रांच है, जो गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में हैं। साथ ही बैंक का मजबूत नेटवर्क दक्षिणी भारत में और विशेष रूप से तमिलनाडु में हैं। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 31 मार्च, 2021 तक बैंक के पास तमिलनाडु में कुल ग्राहकों की संख्या 41.8 लाख थी, जो कुल ग्राहकों के आधार का 85.07% है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT