Tata ने किया Air India-Vistara के मर्जर का ऐलान
Tata ने किया Air India-Vistara के मर्जर का ऐलान  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Tata ने किया Air India-Vistara के मर्जर का ऐलान

Kavita Singh Rathore

Air India-Vistara Merger : जब भी किसी कंपनी को अपने द्वारा बनाई गई योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य दूसरी कंपनी के साथ की जरूरत पड़ती है तो वह कुछ राशि का निवेश कर उस कंपनी में हिस्सेदारी हासिल कर लेती है। इस प्रकार वह दोनों कंपनियां मिलकर उस योजना पर कार्य करती हैं। पिछले कुछ समय में कई सैक्टर की कंपनियां विलय या मर्जर करने के मामले में आगे आई हैं। इसी कड़ी में अब देश में नमक से लेकर बड़े-बड़े वाहन तक बनाने वाले टाटा ग्रुप ने (Tata Group) अब एयर इंडिया (Air India) का अधिग्रहण करने के बाद इसे एयरलाइन कंपनी Vistara के साथ मर्ज करने जा रही है। टाटा संस और SIA ने आज मंगलवार को यह बड़ा ऐलान किया है।

Air India-Vistara के मर्जर का ऐलान :

दरअसल, Air India एयरलाइन की कमान Tata Group ने संभाली है, तब से एयरलाइन से जुड़े सभी फैसले Tata Group ही लेता आ रहा है। इन्हीं फैसलों के तहत कंपनी अब एयर इंडिया लिमिटेड (Air India Ltd.) में अपनी Vistara एयरलाइन्स का मर्जर करने जा रही है। इस मर्जर के बाद बनने वाली नई एयरलाइन फर्म में Tata की 74.9% स्टेक और सिंगापुर एयरलाइन (SIA) की 25.1% स्टेक होने की खबर है। नई एयरलाइन का नाम AI-विस्तारा-AI एक्सप्रेस-एयरएशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (AAIPL) बताया जा रहा है। टाटा संस और SIA द्वारा की गई घोषणा में कहा गया है कि, 'साल 2024 तक इस प्रोसेस को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।'

इस तरह की होगी पहली एयरलाइन :

बताते चलें, Air India और Vistara एयरलाइन्स के पास कुल 218 वाइडबॉडी और नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 38 का इस्तेमाल इंटरनेशनल और 52 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए किया जाता है हैं। Vistara, Tata Sons और Singapore Airlines Limited के बीच होने वला यह मर्जर 51:49 के अनुपात में एक जॉइंट वेंचर बनने जा रहा है। बता दें इसकी स्थापना साल 2013 में हुई थी और यह मध्य पूर्व, एशिया और यूरोप में इंटरनेशनल ऑपरेशन्स के साथ भारत का लीडिंग फुल सर्विस कैरियर है। इस मर्जर के बाद, Air India फुल-सर्विस और लो-कॉस्ट वाली पैसेंजर सर्विस दोनों को ऑपरेट करने वाला इस तरह का पहला और एकमात्र भारतीय एयरलाइन ग्रुप बन जाएगा।

Tata Sons के चेयरमैन का कहना :

इस मामले में Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का कहना है कि, 'Vistara और Air India का विलय Air India को वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाने की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम हर ग्राहक को शानदार अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से एअर इंडिया को बदल रहे हैं। परिवर्तन के हिस्से के रूप में, एअर इंडिया अपने नेटवर्क और बेड़े दोनों को बढ़ा रहा है। हम एक मजबूत एयर इंडिया बनाने के अवसर से उत्साहित हैं जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर फुल सर्विस और लो-कॉस्ट-सर्विस दोनों प्रदान करेगा। हम सिंगापुर एयरलाइंस को उनकी निरंतर साझेदारी के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT