अब नीले कलर में नहीं मिलेगी टाटा की 'Nexon'
अब नीले कलर में नहीं मिलेगी टाटा की 'Nexon' Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

अब नीले कलर में नहीं मिलेगी टाटा की 'Nexon'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आपको देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors की Nexon नीले (टेक्टोनिक ब्लू) कलर में पसंद है और आप उसे खरीदने का मन बना रहे थे तो यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, अब आप नीले कलर की 'Nexon' नहीं खरीद सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि, कंपनी ने अपनी इस कार को नीले कलर में उतारना बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है। इसके अलावा कंपनी ने कार में कुछ अन्य बदलाव किए हैं।

नहीं मिलेगी टेक्टोनिक ब्लू Nexon :

दरअसल, Tata Motors ने अपनी Nexon कार के टेक्टोनिक ब्लू कलर को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला ले लिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस कलर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया है। इस कलर के बंद होने के बाद अब ग्राहक Nexon के किसी भी मॉडल को सिर्फ 5 कलर में ही खरीद सकेंगे। जो कि, व्हाइट, फ्लेम रेड, प्योर सिल्वर, डेटोना ग्रे और फोलिज ग्रीन कलर है। इनके अलावा ये सभी कलर ऑप्शन वेरिएंट के अनुसार डुअल टोन कलर ऑप्शन में भी मिल सकेंगे। इसके अलावा बता दें, कंपनी ने टेक्टॉनिक ब्लू कलर को बंद करने के साथ किसी अन्य कलर की पेशकश नहीं की है।

कंपनी ने किये कुछ अन्य बदलाव :

बताते चलें, कंपनी ने टेक्टोनिक ब्लू कलर ऑप्शन को हटाने के साथ ही Nexon के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में दिए गए फिजिकल बटन को भी हटा दिया है। इस बात की मदद से यूजर वॉल्यूम कंट्रोल करने, ट्रैक में बदलाव और फोनबुक को एक्सेस करने का काम करते थे। कंपनी ने इसे इसलिए हटाया है क्योंकि अब कंपनी ने इस कार को डिजिटल रुप दे दिया है। इसके चलते कंपनी ने कार में दिए हुए फिजिकल बटन इंटरफेस की जगह फ्लोटिंग टच स्क्रीन यूनिट का इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं फिजिकल बटन के हटने से टाटा नेक्सन के सेंटर कंसोल का लुक पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गया है।

गौतलब है कि, टाटा कंपनी ने इससे पहले टेक्टोनिक ब्लू कलर ऑप्शन को अपनी कार टियागो से हटाया था, लेकिन तब कंपनी ने इसकी जगह ऐरिजोना ब्लू कलर को शामिल किया था। देखना यह है कि, इस बार भी कंपनी कोई कलर शामिल करती है या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT