Tata Motors ने भी बढ़ाई वाहनों की कीमतें  Social Media
व्यापार

TVS और Hyundai की राह चलकर Tata Motors ने भी बढ़ाई वाहनों की कीमतें

यदि आप Tata Motors की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है क्योंकि, कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आप Tata Motors की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है क्योंकि, कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। दरअसल, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस तरह के फैसले लेना पड़ रहा है। कई कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए नए नए वाहनों की पेशकश की है। इसी कड़ी में कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, TVS Motor और Hyundai जैसी अन्य कई कंपनियां ऐसा फैसला पहले ही ले चुकी है।

Tata Motors ने बढ़ाईं वाहनों की कीमतें :

जी हां, भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़त के बाद कंपनी के वाहन महंगे हो जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने अपनी अलग-अलग कारों की कीमतों में अलग-अलग बढ़त दर्ज की है। बता दें, इससे पहले कई अन्य कंपनियां भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा चुकी हैं, जबकि 'Hyundai India' ने भी अपनी कारों की कीमतों में अप्रैल में दूसरी बार बढ़ोतरी की है। बता दें, Tata Motors ने खासतौर पर ऐसी वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं, जिन्हे कंपनी ने हाल ही में लांच किया था।

Tata Motors के वाहनों की नई कीमतें :

  • Tata Motors ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी को हाल में दोबारा लांच किया है. सनरूफ (Sunroof) और थ्री-रो सिटिंग वाली इस कार की नई कीमतें अब 14.69 लाख रुपये से शुरू होकर 21.45 लाख रुपये के बीच तय की गई है।

  • कंपनी के हैरियर की अब नई कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.45 लाख रुपये के बीच तय की गई है।

  • टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की कीमत भी आज से दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.09 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये के बीच तय की गई है। जबकि इसकी शुरूआती कीमतें पहले 6.99 लाख रुपये थी।

  • टाटा एल्ट्रॉज कंपनी की हैचबैक कैटेगरी की कार है। इसकी शुरुआती कीमत 5.69 लाख रुपये होगी जो पहले 5.44 लाख रुपये थी। जबकि, इसके टॉप मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 9.45 लाख रुपये तय की गई है।

  • टाटा टिगॉर की नई एक्स शोरूम कीमतें 5.49 लाख रुपये से 7.63 लाख रुपये तय की गई है। जबकि, टाटा टिएगो कीमतें पहले 4.85 लाख रुपये से 6.84 लाख रुपये के बीच थी।

पैसेंजर व्हीकल यूनिट के प्रेसिडेंट का कहना :

Tata Motors की पैसेंजर व्हीकल यूनिट के प्रेसिडेंट शैलेष चंद्र ने कहा कि, 'स्टील, अन्य बहुमूल्य धातुओं की लागत बढ़ गई है, इसलिए इसके एक छोटे हिस्से का भार ग्राहकों पर डालने का निर्णय किया गया। हालांकि जिन्होंने 7 मई तक कार बुक कर ली है उन्हें पुरानी कीमत पर ही कार मिलेगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT