Tata Motors एक बार फिर मार्केट में उतारने जा रही अपनी पहली स्वदेशी SUV
Tata Motors एक बार फिर मार्केट में उतारने जा रही अपनी पहली स्वदेशी SUV Social Media
व्यापार

Tata Motors एक बार फिर मार्केट में उतारने जा रही अपनी पहली स्वदेशी SUV

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर सहित भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। यह युवाओं की पसंद तो बन ही रहे हैं, साथ ही कंपनियां अब कमर्शियल वाहनों में भी इलेक्ट्रिक वर्जन को उतारना शुरू कर चुकी हैं। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ कार निर्माता कंपनी ही करती आरही थीं। इसके अलावा हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। हर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए अब Tata Motors ने अपनी पहली स्वदेशी एसयूवी (SUV) एक बार फिर मार्केट में उतारने का फैसला किया है।

पहली स्वदेशी SUV :

दरअसल, आज भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज और वाहनों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इन सब को टक्कर देने के लिए भारत की दिग्गज वहां निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी भारत में ही बनी पहली स्वदेशी एसयूवी (SUV) एक बार फिर मार्केट में लांच करने की जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी इसे सबसे पहले साल 1991 में लांच कर चुकी है। जैसा कि पहले और अब के वाहनों में काफी अंतर है तो समझने वाली बात है कि, कंपनी इसे नए जमाने के हिसाब से काफी अपडेट कर खास फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के तौर पर फिर से लांच करेगी। हालांकि, कंपनी ने इससे ज्यादा कोई खास जानकारी अब तक शेयर नहीं की है।

Tata की पहली Electric Car :

Tata Motors ने पिछले साल के दौरान में ही अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) की कीमत घटाई थी। यहीं कारण रहा था कि, Tata Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेट्रिक कार बन गई है। इस सफलता के बाद अब Tata Motors इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ज्यादा फोकस कर रही है, साथ ही अपने पुराने ब्रांड्स की भी मार्केट में वापसी करने की प्लेइंग कर रही है। इसी कड़ी में हाल में Tata Motors ने अपनी सफारी कार को भी री-लॉन्च किया था। इसे भी कंपनी ने काफी अपडेट कर आज के जमाने के हिसाब से तैयार कर लांच किया था। खबरों की मानें तो कंपनी जल्द ही अपनी टाटा सिएरा (Tata Sierra) ब्रांड को री-लॉन्च करने का मन बना रही है।

पेट्रोल या डीजल वर्जन में नहीं होगी लांच :

Auto Expo 2020 के दौरान कंपनी ने जानकारी दी थी कि, कंपनी Tata Sierra को फिरसे लांच करेगी और Expo में कंपनी ने इसे एक कॉन्सेप्ट व्हीकल के तौर पर पेश किया था। कंपनी ने यह भी बताया कि, कंपनी इसे पेट्रोल या डीजल वर्जन में नहीं उतारेगी। यानि Tata Motors की ये पहली ऐसी कार होगी जो सिर्फ और सिर्फ इलेक्ट्रिक वर्जन में आएगी। इसका सीधा मतलब यह है कि, Tata Pure भी कंपनी की एक Electric Car होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT