इसी महीने के अंत से शुरू हो सकती Airtel की 5G सर्विस
इसी महीने के अंत से शुरू हो सकती Airtel की 5G सर्विस Syed Dabeer Hussain - RE
टेक & गैजेट्स

इसी महीने के अंत से शुरू हो सकती है Airtel की 5G सर्विस, कंपनी ने मिलाया अन्य कंपनियों से हाथ

Kavita Singh Rathore

Airtel 5G service : हाल ही में 5G को लेकर सामने आई खबरों के चलते भारतीय यूजर्स और भी तेजी से 5G नेटवर्क का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं, पिछले साल यह खबर सामने आई थी कि, Airtel ने देश में 5G टेक्नोलॉजी लागू करने के लिए स्मार्टफोन चिप मेकर कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) से हाथ मिला लिया था। वहीं, अब खबर सामने आई है कि, जल्द देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) की 5G सर्विस की शुरुआत होने वाली है। इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि, कंपनी किस महीने से अपनी सर्विस शुरू करने जा रही है।

Airtel की 5G सर्विस की शुरुआत :

दरअसल, देश की दोनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने 5G को लांच करने की तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel अपनी 5G सर्विस की शुरुआत अगस्त के आखिरी तक करने जा रही है। Airtel ने अपनी सर्विस शुरू करने के लिए Ericsson, Nokia और Samsung के साथ एग्रीमेंट भी साइन किया है। इसी के साथ Airtel 5G सर्विसेज शुरू करने वाली भारत की पहली टेलीकॉम कंपनी कहलाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए Airtel के MD और CEO गोपाल विट्टल ने बताया कि,

'कंपनी पूरी दुनिया के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर के साथ काम करके देश के कस्टमर्स को 5G कनेक्टिविटी का फुल बेनिफिट देगी। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि Airtel अगस्त में 5G सर्विसेज शुरू कर देगा। इसे अंतिम रूप दे दिया गया है और Airtel अपने यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए कंपनी दुनियाभर के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ काम करेगा।'
गोपाल विट्टल, Airtel के MD और CEO

5G स्पेक्ट्रम में Airtel का हिस्सा :

बताते चलें, टेलिकॉम सेक्टर द्वारा आयोजित 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का एक हिस्सा Airtel का भी था, जिसमें Airtel ने 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी में 19867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई थी। इस इससे को अपने नाम कर कंपनी 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी में जुट गई थी। इसके अलावा आपको बता दें, भारत में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग करने वाली भी पहली कंपनी Airtel ही है। Airtel कंपनी द्वारा कई लोकेशन्स पर कई पार्टनर्स के साथ टेस्टिंग जारी है। इतना ही नहीं Airtel कंपनी द्वारा हैदराबाद में लाइव 4G नेटवर्क पर भारत के पहले 5G एक्सपीरियंस का डेमो दिया जा चुका है।

भारत का पहला ग्रामीण 5G परीक्षण :

देश की भले ही सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी JIO होगी, लेकिन भारत का पहला ग्रामीण 5G परीक्षण करने वाली भी पहली टेलिकॉम कंपनी Airtel ही है। Airtel ने टेस्टिंग स्पेक्ट्रम पर भारत के पहले कैप्टिव निजी नेटवर्क के सफल डिप्लॉयमेंट के लिए 5G पर पहले क्लाउड गेमिंग अनुभव का भी परीक्षण किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT