भारत में इस फीस में ले सकेंगे ChatGPT का सब्सक्रिप्शन प्लान
भारत में इस फीस में ले सकेंगे ChatGPT का सब्सक्रिप्शन प्लान  Social Media
टेक & गैजेट्स

भारत में इस फीस में ले सकेंगे ChatGPT का सब्सक्रिप्शन प्लान 'ChatGPT Plus'

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। इन दिनों मार्केट में ChatGPT नाम ने काफी तहलका मचा रखा है। इसकी शुरुआत OpenAI ने की थी। बता दें, इसके मार्केट में आने के बाद से Google कंपनी में खलबली सी मच गई है क्योंकि, ChatGPT भी ठीक Google की तरह ही एक सर्च इंजन है, लेकिन इसे Google से कई तेज माना जा रहा है। ChatGPT को पिछले साल 2022 में नवंबर में लॉन्च किया गया था। इसके बाद OpenAI ने हाल ही में GPT का नया वर्जन GPT-4 लॉन्च किया था। वहीँ, अब भारत में ChatGPT 4 का सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च कर दिया गया है।

ChatGPT 4 का सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च :

ChatGPT एक AI टूल है जो यूजर के जवाब को समझकर पलक झपकते ही उन्हें हर उत्तर दे देता है। हालांकि, अब इसका इस्तेमाल फ्री नहीं रहेगा क्योंकि, OpenAI ने आज शुक्रवार को भारत में ChatGPT का सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। इसे ChatGPT Plus नाम से पेश किया गया है। इसकी कीमत भारत में 20 डॉलर भारतीय करेंसी में लगभग 1600 रुपये तय की गई है। ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन प्लान का भुगतान करने के बाद यूजर्स को काफी फास्ट सर्विस मिलेगी। इसके अलावा कंपनी द्वारा पहले से वैटलिस्ट के साथ सशुल्क सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को भी सुविधा देना शुरू कर दिया है।

OpenAI ने दी जानकारी :

OpenAI द्वारा अपने ChatGPT के सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Plus को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया था। इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया गया। इस सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि, 'वकीलों से लेकर भाषण लिखने वालों तक, कोडर से लेकर पत्रकारों तक, हर कोई चैटजीपीटी के कारण होने वाले व्यवधान को दूर करने के लिए इंतजार किया जा रहा था। कंपनी अब पेड सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Plus को पेश कर रही है, जिसमें यूजर्स को पहले से फास्ट सर्विस मिलेगी।' OpenAI ने Twitter से ट्वीट कर ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन प्लान की जानकारी दी है। कंपनी ने लिखा,

"अच्छी खबर! चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन अब भारत में उपलब्ध है। आज ही GPT-4 सहित नई सुविधाओं तक शीघ्र पहुंच प्राप्त करें।"
OpenAI

गौरतलब है कि, ChatGPT को अभी भी फ्री में इस्तेमाल किया जा सकेगा। जबकि, ChatGPT Plus प्लान ऐसे यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जो फास्ट और बेहतर सर्विस चाहते हैं। जिन्हें ऐसा लग रहा हो कि, वह अब इसका इस्तेमाल कर सकेंगे या नहीं तो उन्हें बता दें, ChatGPT Plus के साथ इसका फ्री वर्जन भी मौजोद रेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT