Chatting with Fire Chat without Internet
Chatting with Fire Chat without Internet  Kavita Singh Rathore -RE
टेक & गैजेट्स

इस ठण्ड में करें अपने पड़ोसी से घर बैठे बिना इंटरनेट के चैटिंग

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • बिना इंटरनेट के चैटिंग करें FireChat से

  • मात्र 200 फिट है इस एप की रेंज

  • पूरी तरह से सिक्योर नहीं है ये एप

राज एक्सप्रेस। ठंड और बारिश जैसे मौसम में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है और ऐसे में लोग अपने पड़ोसियों से तक घर में बैठ कर चैटिंग से बात करना पसंद करते हैं। ऐसे में यदि हम अपने किसी पड़ोसी से (200 फीट की दूरी के अंदर) कोई बहुत जरूरी बात कर रहे हो या कोई जरूरी फोटो एक दूसरे को शेयर कर रहे हो और इंटरनेट चलना बंद हो जाये तो हमें मजबूरी में इस ठण्ड में घर से बाहर निकलना पड़ता है, लेकिन अब आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब यदि किसी कारण से आपका इंटरनेट काम करना बंद कर दे तो, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब इन सब परेशानियों से छुटकारा दिलाएगी फायर चैट (Fire Chat) एप।

क्या है फायर चैट (Fire Chat) एप :

'Fire Chat' एक 'ओपन नेटवर्क चैटिंग' एप है, जिसके द्वारा आप बिना इंटरनेट के भी चैटिंग और फोटो शेयरिंग कर सकते है। शायद आपको पढ़ कर मजाक लग रहा होगा, लेकिन यह सच है। इस एप की मदद से आप किसी से भी बिना इंटरनेट के चैटिंग और फोटो शेयर कर सकते हैं। यदि कहीं इंटरनेट शटडाउन की परेशानी हो रही हो तो, आप वहां इस एप से कम्यूनिकेशन कर सकते हैं। यह एप डायरेक्ट वाई-फाई और ब्लूटूथ से चलता है। यूजर्स इस एप एक्सेस किसी भी एंड्रॉयड या आईफोन में आसानी से कर सकते हैं।

FireChat में चैटिंग और फोटो शेयरिंग के नियम :

यदि आप FireChat एप के द्वारा अपने दोस्तों या किसी अन्य व्यक्ति से चैटिंग और फोटो शेयरिंग करना चाहते हैं तो, इसके लिए कुछ बातें आपको ध्यान में रखना होगा और हाँ, ध्यान रहे की यह एप दोनों ही लोगों के फ़ोन में होना अनिवार्य है। कम्यूनिकेशन के लिए ध्यान रहे ये बातें,

  • इस एप के द्वारा सिर्फ 200 फीट की रेंज में ही चैटिंग की जा सकती है।

  • इस एप का इस्तेमाल इंटरनेट और बिना इंटरनेट दोनों में ही किया जा सकता है।

  • आप इस एप के द्वारा मैसेज और फोटो शेयर कर सकते हो।

  • चूँकि यह एक ओपन नेटवर्क चैटिंग एप है, इसलिए इसके द्वारा चैटिंग करना पूरी तरह से सिक्योर नहीं माना जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT